हेलमेट लगाकर निकाली रैली, दिया जागरूकता का संदेश
Neemuch 28-04-2018 Regional
विधायक,तहसीलदार और टीआई ने पत्रकारों को बांटे हेलमेट....
रिपोर्ट- राजेश लक्षकार
जीरन। पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में यातायात सप्ताह चलाया जा रहा है, जिसके तहत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2018 तक यातायात सम्बंधित जानकारियां एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी से जनता को अवगत कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नीमच श्री तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देशानुसार कस्बा जीरण में शनिवार 28 अप्रेल को दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए हेलमेट वाहन रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया, थाना प्रभारी आर सी दांगी, प्रेस परिषद अध्यक्ष राजेश लक्षकार, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मनसिंह भाटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक सहित नगर सुरक्षा समिति, नगर व आसपास के गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि एंव पत्रकारगण उपस्थित थे।
हेलमेट वाहन रैली थाना परिसर जीरन से प्रारम्भ हुई जहा सर्वप्रथम जीरन के पत्रकारो को उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। हेलमेट वाहन रैली थाना परिसर से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल चौराहा, प्रतापगढ दरवाजा, पीपलचौक, नीमचौक, बस स्टैंड, गणपति चौराहा, कल्याणपुरा, गांधीनगर, पाटीदार मोहल्ला, प्रतापगढ़ दरवाजा होते हुए नए बस स्टैंड पर समाप्त हुई। यहा पहुंचकर सभी ने नए बस स्टैंड स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नागरिकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और मोबाइल पर बात नही करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन अनमोल है जिसे हमे जरा सी चूक से खोना नही है। अंत मे थाना प्रभारी आर सी दांगी ने वाहन रैली में भागीदारी निभाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।