डबरा सिंध ब्रिज के ऊपर से अज्ञात वाहन गिरा नदी में
Gwaliyar 01-09-2018 Regional
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
ग्वालियर। ग्वालियर झांसी हाईवे के सिंध नदी पर बने पुल के ऊपर से रात्रि में एक अज्ञात वाहन रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा।
नदी की गहराई अधिक होने से गिरे वाहन का पता लगाने में अभी कामयाबी नहीं मिली है।
वही सूत्र बताते हैं कि Bolero pickup लोडिंग गाड़ी रेलिंग तोड़कर सिंध नदी में कूद गई वाहन चालक ने नदी में गिरने से पहले वाहन से लगाई छलांग किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं जानकारी के अनुसार लोडिंग वाहन में कोई तैलीय पदार्थ भरा हुआ है जिससे नदी में गिरे वाहन के ऊपर लगातार तेल का रिसाव दिखाई दे रहा है।
जानकारी मिलने पर गोराघाट पुलिस की डायल हंड्रेड से आरक्षक जितेंद्र साहू एवं चालक गिरिराज शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।