मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा नीमच की बैठक हुई संपन्न

Neemuch 02-09-2018 Regional

शिक्षक दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी से संगठन का प्रतिनिधिमंडल सौजन्य भेंट कर एक माह में भुगतान करने की करेगा पहल,जिला शिक्षा अधिकारी नीमच के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क-

नीमच। म•प्र•तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा-नीमच की सामान्य बैठक आज दिनांक 02 सितंबर को डाइट नीमच में संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि वंचित अध्यापकों/शिक्षकों को छठे/सातवें वेतनमान के एरियर, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान व तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के जारी आदेशानुसार वेतन निर्धारण कर देय एरियर का भुगतान श्रीमती जयश्री कियावत आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के 20 जुलाई 2018 के प्रकाश में अविलंब करवाने अर्जित अवकाश पात्रता घोषित करवाने हेतु "05 सितंबर शिक्षक दिवस" पर संगठन का प्रतिनिधिमंडल श्री केसी शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी नीमच से सौजन्य भेंट कर एक माह में भुगतान की पहल करेगा। बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार की अध्यक्षता, श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा सलाहकार स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली व मानवाधिकार आयोग मित्र व संरक्षक श्री घनश्याम नीमा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक को श्री विश्वकर्मा ने संबोधित कर तृतीय क्रमोन्न्नति वेतनमान की जिला शिक्षा अधिकारी नीमच द्वारा गलत व्याख्या कर शिक्षकों के स्वत्व लंबित करने में आयुक्त मेडम श्रीमती जयश्री कियावत से चर्चा कर भोपाल से फोन करवाकर मार्ग प्रशस्त करने की बात रखी । इस अवसर पर श्री ईश्वरसिंह सोलंकी जिला सचिव को "कार्यकारी जिला अध्यक्ष", ब्लाक शाखा-मनासा में हीरालाल धाकड़ को "प्रचार सचिव" नियुक्त किया गया व निष्क्रिय तहसील शाखा-रामपुरा भंग कर नये पदाधिकारी शीघ्र घोषित किये जाएंगे । दिवंगत सहायक शिक्षक श्रीमती स्नेहलता सोनी को श्रद्धांजलि देते हुए इनके स्थानांतरण में अमानवीय व असंवेदनशीलता पर श्री केसी शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी नीमच के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है । कमलेश तुगनावत का नियम विरुद्ध अतिशेष स्थानांतरण प्रकरण भी जिला शिक्षा अधिकारी के सम्मुख  रखा जाएगा। अंत में आभार प्रदर्शन श्री जगमोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया बैठक में सर्वश्री सत्येंद्रसिंह सिसौदिया,जगमोहन श्रीवास्तव, ईश्वरसिंह सोलंकी, बंशीदास बैरागी, बापूलाल रावत, रामनारायण राठौर, निरंजनदेव रावल, सुभाष तुगनावत, कैलाश हाड़ा, रामप्रसाद चंदेल, जुगलकिशोर नागोरा, देवीलाल लक्षकार, मोहनलाल सुतार, नानूराम आर्य, प्रभुलाल मालवीय, हीरालाल धाकड़, कैलाश पाराशर, घीसालाल मालवीय, ओमप्रकाश टांक, घनश्याम सिंवार, कमलेश तुगनावत व रामप्रसाद गेहलोद शामिल रहे।