नीमच ऐमिनेंट पब्लिक स्कूल में बच्चो के बीच मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव
Neemuch 02-09-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क-
नीमच। टीचर कॉलोनी में स्तिथ शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था नीमच एमिनेंट पब्लिक स्कुल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम व हर्षोउल्लास के साथ विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के बिच श्री कृष्ण जन्माअस्ठ्मी का महोत्सव मनाया गया. जंहा जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं में कई प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे कक्षा 03 से 08 वी तक के बालक-बालिकाए राधाकृष्ण बन कर आये वही नृत्य प्रतियोगिता और कई प्रकार के कार्यक्रम स्कुल परिवार द्वारा आयोजित किये गये. इस दौरान विद्यालय प्राचार्य निशा जाधव ने सभी बच्चो को श्री कृष्ण जन्मआस्ठ्मी की बधाई दी एवं भगवान श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी.इस अवसर पर नीमच एमिनेंट पब्लिक स्कुल का समस्त स्टाफ उपस्तिथ था.