17 दिन बीत चुके है अभी तक नहीं हुआ गन्ने का भुगतान

Gwaliyar 02-09-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी

ग्वालियर-भितरवार गन्ना किसानों ने एसडीएम भितरवार अशोक सिंह चौहान से कही-साहब, 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सांखनी स्थित शुगर मिल की प्रबंधन ने बैंक खाते में गन्ने का भुगतान जमा नहीं किया है। पिछली बार बैठक में तय हुआ था कि मिल प्रबंधक 15 दिन में 25 प्रतिशत का भुगतान करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह बात गन्ना किसानों ने एसडीएम भितरवार अशोक सिंह चौहान से कही।
बताया जाता 
है कि पूर्व  पार्टनर से विवाद के चलतेसांखनीशुगर  मिल  प्रबंधक जायसवाल को उसे करोड़ों देना हे वोपूर्व  पार्टनर दूसरी मिल दतिया जिले में लगा रहा है किसी बड़े आपराधिक प्रकरण में उक्त पूर्व पार्टनर शामिल रह चूका है ऐसी भी जानकारी मिली हे दोनों के विवाद के चलते किसानो का पैसा रोका गया हे किसान परेशान है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भुगतान किसानों का भुगतान नहीं होने के चलते किसानों द्वारा सांखनी गांव स्थित शुगर मिल परिसर में धरना दिया गया था, इसी दौरान एसडीएम, तहसीलदार व मिल प्रबंधक के साथ किसानों की बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया था कि 15 दिन के भीतर गन्ने के भुगतान की 25 प्रतिशत राशि खातों में पहुंचाई जाएगी, लेकिन आज 17 दिन बीत चुके है लेकिन किसानों के खाते में राशि नहीं आई है। इसके चलते करीब आधा सैकड़ा गांव के लोग एसडीएम अशोक सिंह चौाहान से मिले और भुगतान कराने की मांग की। इस पर उन्होंने तुरंत मिल प्रबंधक से जानकारी ली, तो वहां से बताया गया कि किसानों को करीब एक करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन मौके पर खड़े किसानों के खाते में रुपए नहीं आने पर उन्होंने मिल प्रबंधक से कहा कि आपकी ओर से किन-किन किसानों के खाते में राशि डाली गई है उसकी सूची लेकर कार्यालय आए। इसके बाद एसडीएम ने किसानों को दो दिन का आश्वासन दिया है कि उनके खाते में भुगतान आ जाएगा। इस मौके पर बालकिशन, धर्मेन्द्र सिंह, नबाव सिंह, राकेश रावत, वीरेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, औतार सिंह, बलबहादुर सिंह, गोविन्द सिंह, बल्ली आदि किसान मौजूद थे।