कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस में हर्ष, मनाया जश्न

Neemuch 28-04-2018 Regional


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े जोशीले अंदाज में बस स्टैंड पर आतिशबाजी एवं पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया
रिपोर्ट- राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष आदरणीय ज्योतिराज सिंधिया एवं कार्यवाहक समिति के अध्यक्ष जीतू जी पटवारी बनाये जाने पर कमलनाथ जी की पूरी टीम को एवं पूर्व सांसद महोदय मीनाक्षी नटराजन एवं पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ कुकड़ेश्वर नगर में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।
जश्न मनाने में कुकड़ेश्वर ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रूद्रवालए कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष जसवंत बनाए सेक्टर अध्यक्ष राजू पटेल एवं मनासा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अध्यक्ष सुरेश जैन, मंडल सेक्टर अध्यक्ष श्री दीपक जी पंचारिया, श्री गुलाब सिंह चंद्रावत रोहित सिंह शक्तावत भाटखेड़ी, मंडलम अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय, सांडिया महागढ़ मंडलम अध्यक्ष प्रकाश जैन, आतरी माता मंडलम अध्यक्ष महेश नंदवाना, मनासा अध्यक्ष दिनेश राठौर, अध्यक्ष खेमराज गुर्जर, रामपुरा मंडलम अध्यक्ष वीरेंद्र पाटीदार, चचोर मंडलम अध्यक्ष एवं मनासा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अध्यक्ष एवं कुकड़ेश्वर शहर के पार्षद प्रमोद बाबू लांड्री, रिंकू भांनपिया, गोविंद बीलोदिया, मुकेश जिगर, महेश टोडावाल, बलवंत खींची, टीटू भाई सरदार, सूरजमल सालवी, महिला ब्लॉक कुकड़ेश्वर अध्यक्ष प्रतिनिधि समृद्ध गुर्जर, युवा नेता देवकिशन, तुलसीराम मालवीय, सोनू भानपिया, मनोहर दास बैरागी, हरीदास बैरागी, दिलीप मोदी नलवा, कैलाश कांग्रेस, बंसीलाल दायमा, घीसालाल रावत पूर्व सरपंच, मांगीलाल मेघवाल, कारूलाल रावत, राजू गरासिया, सेक्टर अध्यक्ष जगदीश कछावा, घीसालाल जाट एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हर्षोउल्हास के साथ जश्न मनाया ।