42 साल की प्रेमिका व 25 साल के प्रेमी ने भागकर शादी की, तीसरे दिन फंदे पर झूलता मिला प्रेमी का शव

Gwaliyar 02-09-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-

ग्वालियर/शिवपुरी सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव की 42 साल की महिला ने 25 साल के युवक के साथ भागकर ग्वालियर में शादी कर ली। शादी के तीसरे दिन शनिवार को प्रेमी युवक का शव भानगढ़ गांव में एक पेड़ पर फंदे पर झूलता हुआ मिला है।
सुभाषपुरा थाना पुलिस ने एक दिन पूर्व ही ग्वालियर की गोल पहाड़िया  पुलिस चौकी पर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को बुलाकर पूछताछ की थी। चूंकि शादी कर लेने की स्थिति में दोनों को छोड़ दिया था। अगले ही दिन युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के सामने महिला के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि बंटी धाकड़ (25) पुत्र मुरारीलाल धाकड़ निवासी भानगढ़ का अपने घर के सामने ही रहने वाली 42 साल की महिला के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों 30 अगस्त को घर से भागकर ग्वालियर पहुंच गए। महिला के पति ने सुभाषपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। सूचना मिली कि दोनों ग्वालियर में हैं तो सुभाषपुरा थाना पुलिस 31 अगस्त को ग्वालियर पहुंची और गोल पहाड़िया चौकी पर दोनों को बुलाकर पूछताछ की। दोनों ने शादी के दस्तावेज सामने रखकर दिए और एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में जिंदगी बिताने के बयान दर्ज कराए। दोनों को साथ जाने दिया और पुलिस बिना कार्रवाई के लौट आई।  
गांव के पास पेड़ पर लटका मिला बंटी का शव : भानगढ़ गांव में फोरलेन सड़क किनारे लेटी होटल के पास एक पेड़ पर बंटी धाकड़ का शव पेड़ पर टंगा मिला। गले में तौलिया का फंदा लगा हुआ था। सूचना पर परिजन पहुंच गए और पुलिस ने शव उतारकर पीएम कराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला के परिजनों ने ही यह हत्या की है। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। काफी विरोध के बाद देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं सूचना पर एफएसएल प्रभारी व डॉग स्क्वायड टीम घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर छानबीन की गई है।  


महिला का भी पता नहीं है, संबंधितों से पूछताछ करेंगे...... 

भानगढ़ की महिला ने युवक के साथ भागकर शादी कर ली थी। शुक्रवार को दोनों से पूछताछ कर छोड़ दिया था। शनिवार को युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता मिला है। मामला जांच में ले लिया है। घटना के बाद महिला का भी पता नहीं है। संबंधित लोगों को बुलाकर पूछताछ करेंगे।

- सुरेन्द्र यादव, थाना प्रभारी सुभाषपुरा