शहर में तीन जगह पकड़े स्मैक तस्कर, लाखों का माल बरामद
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-
ग्वालियर। रात के अंधेरे में स्मैक की तस्करी करने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के बैग में 25 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार रात 11.30 बजे भैंस मंडी फालका बाजार इंदरगंज में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इंदरगंज थानाक्षेत्र स्थित फालका बाजार के पीछे भैंस मंडी में शुक्रवार देर रात एक युवक के बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर तस्करी के लिए आने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान के आसपास घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक बैग लेकर टहलता नजर आया। हुलिया वैसा ही था जैसा सूचना देने वाले ने बताया था। पुलिस युवक के पास पहुंची तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। उसके बैग में पुड़िया मिली, जिसमें 25 ग्राम स्मैक थी। स्मैक तस्कर की पहचान अंकुर पुत्र विजय शिवहरे निवासी सूबे की गोठ के रूप में हुई है। पूछताछ में उरई के पास से उसने स्मैक लाना बताया है। यहां वह स्थानीय तस्करों को उसकी सप्लाई कर निकलने वाला था पर उससे पहले पकड़ा गया।
बकरा मंडी से स्मैक के साथ युवक पकड़ा......
जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित बकरा मंडी के पास से पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 1 बजे एक युवक को 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान रप्पे उर्फ रफीक पुत्र बसीर खां निवासी जमाल खां की गोठ के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6 ग्राम स्मैक के साथ युवक पकड़ा......
उटीला थाना पुलिस ने गांव टिहोली में देशी कलारी के पास से एक युवक को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र सोनेराम पंजाबी निवासी कंबल केन्द्र के पीछे हरिजन बस्ती गोल पहाड़िया के रूप में हुई है। आरोपी स्मैक किसी को ठिकाने लगाने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।