गोरमी से प्रवचन सुनने आई महिला की ट्रेन से कटकर मौत

Gwaliyar 02-09-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-

ग्वालियर। गोरमी से एक महिला प्रवचन सुनने के लिए ग्वालियर आई थी। वह बिरला नगर प्लेटफार्म नंबर दो पर पटरियां पार करते समय ताज एक्सप्रेस की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने महिला के शव को उठाकर प्लेटफार्म पर रख दिया। जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका के शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है।
गौरा बाई पत्नी सरदार सिंह लोधी उम्र 55 साल निवासी नौनिहार थाना गोरमी सोनी स्टेशन से ट्रेन में बैठकर ग्वालियर आई थी। वह बिरला नगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरने के बाद दोपहर 12.15 बजे पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान ताज एक्सप्रेस का गुजरना हुआ और महिला उसकी चपेट में आ गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शव को उठाकर प्लेटफार्म पर रखकर जीआरपी को सूचना दी। मृतका के परिजन ने बताया कि वह ग्वालियर में प्रवचन सुनने के लिए आई थी।