कलेक्‍टर ने किया मुकबधिर, निराश्रित छात्रावास एवं नवागत पटवारियों के प्रशिक्षण शाला का निरीक्षण

Neemuch 07-09-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क-

नीमच। कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय क्रमांक-2 नीमच में मुकबधिर, निराश्रित बच्‍चों के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बच्‍चों के रहने, भोजन, शिक्षा का स्‍तर, भवन की स्थिति, फर्नीचर, बिस्‍तर, शिक्षा सामग्री की गुणवत्‍ता की जांच की गई। कलेक्‍टर श्री श्रीवास्‍तव ने किचन में अस्‍थ-व्‍यस्‍थ व्‍यवस्‍था को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्‍काल सुधारने के निर्देश दिए। उन्‍होने छात्रावास परिसर में बच्‍चों के पानी की व्‍यवस्‍था हेतु आरो मशीन लगाने के निर्देश भी दिए।

      कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 में नवागत पटवारियों के प्रशिक्षण शाला का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षण के लिए आवश्‍यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु संबंधित प्राचार्य को निर्देश भी दिए।