भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकना है, कमलनाथ जी करेंगे चुनावी अभियान की शुरूआत- राजकुमार अहीर
Neemuch 07-09-2018 Regional
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की सभा को सफल बनावे - राजकुमार अहीर.....
जावद विधानसभा में राजकुमार अहीर कर रहे सघन दौरा.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के नीमच आगमन को लेकर जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने गांव गांव जाकर न्योता दे रहे है। श्री अहीर ने बागरेड़, लासुर, धामनिया, जगेपुर मीणा आदि गांवों में जाकर वहां केे किसानो से चर्चा की और बताया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बिजली का बील आधा हो जायेगा, किसानो का कर्जा माफ होगा और गौमाता के सरंक्षण के लिए हर पंचायत में गौशाला का निर्माण होगा। साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भी कई योजनाएं घोषणा पत्र मे लिखी जा चुकी है, श्री अहीर ने आगे कहा की कांग्रेस का घोषणा-पत्र, वचन-पत्र है । माननीय कमलनाथ जी का लक्ष्य है की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और हम सभी को मिलकर एकता के साथ गांव गांव में कमलनाथ जी की बाते जनता को बतानी है। साथ ही श्री अहीर ने गांवो की चैपाल पर जनता से संवाद भी किया, उनकी समस्याएं सुनी और अंत में आगामी 12 सितम्बर को नीमच में माननीय कमलनाथ जी की होने वाली विशाल आमसभा को सफल बनाने का निमंत्रण दिया। जैसे ही राजकुमार अहीर गांवो में जनता के बीच पहुंचे तो किसानो के चेहरे खिल उठे, जनता का मन है की जावद विधानसभा में कांग्रेस राजकुमार अहीर के माध्यम से आए। श्री अहीर अन्य गांवों में शोकसभा मे शामिल भी हुए
श्री राजकुमार अहीर के साथ में ब्लाॅक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष निलेश रावल, युवा कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश धनगर, अभिषेक मालू, विक्की पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार, मनोज पाटीदार, राहुल अहीर, रायसिंह गुर्जर, आशिष बैरागी, नरसिंह गोड़ हबीब राही एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।