विधायक श्री सखलेचा के प्रयास रंग लाए- पटियाल और सरवानिया मसानी क्षेत्र की 3.95 किलोमीटर लंबी दो सड़के स्वीकृत
JAWAD 07-09-2018 Regional
सड़को के निर्माण पर 1करोड़ 97 लाख 70 हज़ार रु लागत आएगी......
रिपोर्ट- कमलेश कारपेन्टर-
जावद। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की प्रभावी पहल पर मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ने जावद विकासखंड के पटियाल और सरवानिया मसानी क्षेत्र में 1 करोड़ 97 लाख 70 हज़ार रु लागत से बनने वाली 3.95 किली मीटर लम्बी दो महत्वपूर्ण सड़को के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
---उल्लेखनीय है कि अपने साढ़े 14 वर्षीय विधायक कार्यकाल में ओमप्रकाश सखलेचा ने 122 करोड़ रु की लागत से 804 किलोमीटर लम्बी 136 सड़को का निर्माण करवा कर प्रदेश के सबसे आखरीं जावद विधानसभा क्षेत्र को पिछड़ेपन की कुख्याति से मुक्त करवा कर प्रगति का माहौल बनाने में सफलता हाँसिल की है।
--अपनी सक्रियता के चलते श्री सखलेचा ने प्रयास कर मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण से अपने क्षेत्र के लिए दो महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण स्वीकृत करवाया है। जानकारी के अनुसार, इस स्वीकृति के तहत ग्राम पटियाल से रामनगर व्हाया बोहड़ा तक 1 करोड़ 21 लाख 86 हज़ार रु की लागत 2.45 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण होगा।
---इसी प्रकार, सरवानिया मसानी से गडोला राजस्थान की सीमा तक 75.84 लाख से 1.50 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेगी।श्री सखलेचा ने कहा कि, हमने ग्रामवासियों के आवागमन की कठिनाइयों को दूर करने तथा बारहमासी सड़क सम्पर्क सुविधा सुनिश्चित करने को लक्ष्य को सामने रख कर कार्य किया है।उसी के परिणाम स्वरूप जावद क्षेत्र में सड़कों के विकास में सफलता मिली है।