माहेश्वरी महिला मण्डल का नंद उत्सव एवं रासलीला 8 सितम्बर को
Neemuch 07-09-2018 Regional
रिपोर्ट- केबीसी डेस्क...
नीमच। माहेश्वरी महिला मण्डल नीमच द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में नंद उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 8 सितम्बर को मनाया जायेगा। मण्डल अध्यक्ष वंदना मंत्री ने बताया कि नंद उत्सव 8 सितम्बर को दोप. 3 बजे माहेश्वरी भवन सभागार में यशोदा बनो, कृष्ण झांकी सजाओ, नृत्य नाटिका, रासलीला, भजन कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयाजित होंगे जिसमें महिलाओं के 20 से 40, 40 से 60, 61 से 70 अयु वर्ग, जूनियर, सीनियर एवं वरिष्ठ सीनियर वर्ग की अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित होंगे। समाज की सभी महिलाएं कार्यक्रमों में सहभागी बनें। इस अवसर पर श्रीकृष्ण झूला सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।