कन्या की माता का सम्मान नारी सश्क्तिकरण की दिशा में आर्दश कदम- सुश्री बरखा गोड़
Neemuch 07-09-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। बेटी को जन्म देने वाली माताओं के आत्म सम्मान को बल दे रही है। आराध्या वेलफेयर सोसायटी माताओं के सम्मान का जो सोसायटी द्वारा निरन्तर जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह एक स्वागत योग्य कदम है। क्योंकि यह एक महिलाओं के आत्म सम्मान के साथ साथ ही जन्म देने वाली माताओं की सोच, भावात्मक रूप से स्नेह प्रेम के रिश्ते को जोड़ता है लोग बेटी को बोझ ना समझे तथा दुनिया में आने वाली बेटी के साथ ही जन्म देने वाली माताओं को भी सम्मान की दृष्टि से देखें बेटी को जन्म देने वाली माता को एक उत्सव के रूप में मानकर बेटी को जन्म देने वाली माता की हौसला अफजाई करें । यह बात नीमच आरटीओं सुश्री बरखा गोड़ ने कही वे जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसायटी की संयोजक व नपा ऐल्डरमेन मीनू लालवानी और उनकी टीम द्वारा लगातार बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान के अवसर बतौर अतिथि के रूप में बोल रही थी । भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के डाॅ नरेन्द्र शर्मा ने कहां कि बेटी के जन्म को एक उत्सव के रूप में माना जाना चाहिये । उन्होंने कहां कि निरन्तर देश व प्रदेश में सरकार द्वारा बेटियों के लिये कई तरह की योजनायें चलाई जा रही है और बेटिया अपने पैरों पर खड़ाकर आत्म निर्भर बन रही है। जिससे देश का नाम रोशन कर रही है। आराध्या संयोजक मीनू लालवानी ने कहां कि इस कार्यक्रम को लेकर सामाजिक लोगों का निरन्तर सहयोग मिल रहा है इसी श्रृंखला में जिला चिकित्सालय पहूंचकर 11 माताओं का सम्मान किया। अतिथि के रूप में आज डीएफओ फुटबाल सचिव मुरारीलाल सुराहा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के डोनर शांतिलाल पप्पू पाटीदार परिवार पालसोड़ा द्वारा बेटियों की माताओं को मोतियों की माला से सम्मान कर बेटियों के लिये कई तरह के वस्त्र, खिलौने, फल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी नीता तुगनावत, आराध्या सहयोजक मीनू लालवानी, ज्योति गोविन्दानी, कोमल भाग्यवानी, त्रिषा गोविन्दानी, रवि ओझा, अर्जुन राठौर, प्रमोद बोरिवाल, अभिषेक पगारिया, विक्की छाबड़ा, तरूण सूत्रकार, चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे।