हम्मालों ने की वाहनों के प्रवेश के समय निर्धारण की मांग
Pipliya Mndi 07-09-2018 Regional
चित्र- ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेतागण व हम्माल
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी में लहसुन के वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित करने की मांग को लेकर हम्मालों ने कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया लहसुन भरे वाहनों को गेट के बाहर रोक दिया जाता है व कभी भी अंदर प्रवेश दे दिया जाता है, जिससे हम्मालों को परेशानी होती है, कई किसान भोजन करने जाते है, वह भी अचानक वाहनों के प्रवेश दिए जाने से भागकर आते है, एसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रात्रि में प्रवेश देने से मजदूरी कर देर रात्रि घर जाते है तो पुलिस भी परेशान करती है। अतः वाहनों का प्रवेश साढ़े सात से साढ़े नौ बजे के बीच करे, ताकि परेशानी न हो। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार, पूर्व पार्षद अनिल बोराना, सरफराज मेव के साथ ही हम्माल सोएब, शाकिर, हैदर, अनिल दमामी, मदनसिंह देवड़ा, महिपालसिंह, सुनील शर्मा, विष्णु भारती, शाहिद खान, फारुख, शहजाद, बलराम दमामी, सूरज माली, सलीम, आफताब, अशोक माली, राजू माली आदि उपस्थित थे।