रोटरी क्लब नीमच की सुर श्री सीजन 04 गायन प्रतियोगिता 30 सितंबर को

Neemuch 08-09-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क-

नीमच। रोटरी क्लब नीमच द्वारा सुर श्री सीजन 04 गायन प्रतियोगिता  का आयोजन रोटरी क्लब नीमच पर 30 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कक्षा 09वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, इसमे प्रथम पुरस्कार 01लाख 01हजार , द्वितीय पुरुस्कार 51हजार एवं तृतीय पुरुस्कार 21हजार रुपया है। रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष रोटे. बलवंत मेहता , सुरश्री चेयरमेन रोटे. सुशील जाधव एवं सचिव रोटे. प्रेमप्रकाश जोशी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का नीमच ऑडिशन दिनांक 30 सितम्बर 2018 को होगा। जिसका क्वाटर फाइनल रविवार दिनांक 14अक्टूम्बर को इंदौर में सेमीफाइनल 28 अक्टूम्बर रविवार को भोपाल में एवम ग्रैंडफिनाले  शनिवार 17 नवम्बर को अभय प्रशाल इंदौर में आयोजित होगा। इच्छुक विद्यार्थी अपनी एंट्री 22सितंबर तक अपने  अपने विद्यालय प्राचार्य अथवा रोटरी क्लब नीमच पर दे सकते है।