मोदी बाबा ट्रस्ट धाम गिजाैर्रा के नवीन भवन का महानिदेशक होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा द्वाराहुआ लोकार्पण

Gwaliyar 11-09-2018 Regional

रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी

ग्वालियर। डबरा में मुख्य अतिथि के रूप मेंमहानिदेशक होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा मोदी बाबा ट्रस्ट धाम गिर्जोरा में नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम शामिल हुए।
          हमें अपने आप को इतना मजबूत और समर्थवान बनाना चाहिए कि हम किसी जरूरत मंद के काम आ सकें। जब भी हम किसी जरूरतमंद और असहाय या समाज के लोगों के लिए सेवा भाव से काम करते हैं तो यह काम मंदिर जाने या अन्य किसी धार्मिक काम से कहीं ज्यादा होता है। इसलिए हमें हमेशा समाजसेवा करते रहना चाहिए। समाज सेवा से बड़ा पुण्यफल कोई दूसरा नहीं। यह बात प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा ने कही। 
वे मुख्य अतिथि के रूप में मोदी बाबा ट्रस्ट धाम गिर्जोरा में नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान भारतीय तैलिक साहू राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने कहा कि कि यदि हम समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते हैं तो ईश्वर भी हमारे साथ रहता है। इस दौरान साहू समाज पत्रकार और अन्य कई प्रतिभाओं सहित करीब 250 लोगों का सम्मान किया गया। साथ समाज के 40 वृद्धों द्वारा पौधे लगाए किए गए। इस दौरान समाज के पवन साहू, कोमल साहू सहित कई लोग मौजूद रहे। 

दो लाख की लागत से होगा निर्माण कार्य.....
 कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के नेता दिनेश खटीक ने मोदी बाबा धाम तक पहुंचने में हो रही दिक्कत के चलते इस 300 मीटर लंबी इस रोड को 2 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य करने की बात कही। ये निर्माण कार्य 15 दिनो में करा दिया जाएगा।