रेत माफिया ने 50 से अिधक जगह रेत के ढेर लगाए, महंगे दामों में बेच रहे
Gwaliyar 11-09-2018 Regional
मनमानी- रेत डंप करने पर प्रतिबंध, फिर भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई .....
पहले एक ट्राॅली रेत 4 हजार में मिलती थी, अब 6 हजार में मिल रही.....
लिधौरा क्षेत्र में डंप किया गया रेत......
रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी-
ग्वालियर। जीएनटीनेअंचल में अवैध रूप से नदी और शासकीय जमीन से रेत उत्खनन और उसके अवैध भंडारण पर जीएनटीने,प्रशासन ने रोक लगा रखी है। फिर भी,डबरा में रेत माफिया अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर 50 से अिधक स्थानों पर उसका भंडारण कर उसे महंगे दामों में बेच मुनाफा कमा रहा। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रेत माफिया धड़ल्ले से रेत थानों के सामने से रेत का अवैध रूप से परिवहन कर रहा है। लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा रोकना तो दूर की बात उन्हें सुविधा शुल्क लेकर आसानी से जाने दिया जा रहा है।
अंचल में महज लिधौरा रेत खदान की लीज है। लेकिन इस खदान से रेत निकालने पर भी बारिश के दिनो में प्रशासन और एनजीटी ने रोक लगा रखी है। जिसके चलते रेत माफिया नदी के आसपास और अन्य सरकारी जमीन से रेत का उत्खनन कर डंप लगा दिए हैं।पहले एक ट्रॉली रेत 4 हजार में बेची जा रही थी। उसी ट्रॉली को रेत माफिया अब बारिश का बहाना कर 6 हजार रुपए प्रति ट्रॉली में बेच रहा है। इसके बाद भी प्रशासन माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जानिए कैसे पुलिस के सामने ही हो रहा है अवैध उत्खनन और परिवहन.....
1.रेत माफिया ने पिछोर और गिर्जोरा थाना क्षेत्र में नदी के किनारों और वन विभाग की जमीन और खेतों से अवैध रूप से रात दिन रेत का उत्खनन करना शुरू कर दिया है। गिर्जोरा में कई जगह रेत माफिया ने रेत के अवैध रूप से डंप लगा रखे हैं। इस क्षेत्र में पहले रेत का अवैध कारोबार में यहां के एसओ की संलिप्ता थी। जिसकी प्रशासन द्वारा की गई जांच में भी पुष्टि हुई थी। अब भी यहां रेत का उत्खनन भारी पैमाने पर हो रहा है। और गिर्जोरा थाने के सामने से दिन और रात में काफी संख्या में रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर निकल रहे हैं,लेकिन उसके बाद भी पुलिस इन्हे नहीं पकड़ती है।
2.शहर में भी बड़े पैमाने में रेत के डंप लगे हैं। और इन डंप से रेत रात के साथ दिन के समय ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से परिवहन होता है। रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली देहात थाना क्षेत्र में शुगर मिल गेट पर बनी पुलिस चौकी के सामने से दिन भर निकलती है। पर देखने के बाद भी पुलिसकर्मी इन पर कार्रवाई करना तो दूर की बात इन्हे रोकना तक उचित नहीं समझते हैं। जब एक रेत माफिया से पूछा गया कि पुलिस के सामने से ही तुम ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालते हो डर नहीं लगता तो उसने बताया कि प्रत्येक माह पुलिसकर्मियों को रुपए पहुंचा दिए जाते हैं इसलिए वे बिना रोक-टोक रेत का अवैध कारोबार करते हैं।
हाईवे सहित कई स्थानों पर लगाए गए हैं रेत के ढेर.....
रेत माफिया ने अवैध उत्खनन कर शहर के रायपुर, चांदपुर, शुगर मिल परिसर,ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रेत के बड़े पैमाने पर रेत के डंप लगा रखे हैं। इस रेत को रेत माफिया अब डिमांड के अनुसार काफी महंगे दामों में बेच रहा है।
क्षेत्र में अवैध उत्खनन व डंप रेत करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.....
क्षेत्र में अवैध उत्खनन और डंप पर रोक लगी हुई है। यदि रेत माफिया ने डंप लगा रखे हैं तो जानकारी लेकर उसे जब्त कर रेत माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।
-प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम,डबरा