यात्रीयों से भरी बस पलटी, 7 की मौत

Mandsaur 29-04-2018 Regional

मोटर साईकिल को टक्‍कर मारते हुए बस अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतरकर पलटी खा गई । बस दुर्घटना में 7 जनो की मौत कि पुष्टी हो चुकी है वही 20 गम्भीर घायलों को शामगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर जिला चिकीत्सालय रैफर कर दिया गया........

रिपोर्ट-  ब्यूरों डेस्क

आज सुबह लगभग 8ः 30 पर  शामगढ़ से 3 किमी दुर सुवासरा रोड़ पर ग्राम धामनिया दीवान में भगवती बस क्रमांक आर.जे.09.सी.ए.1437 सामने से आ रही दो मोटर साईकिल को टक्‍कर मारते हुए अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतरकर पलटी खा गई ।  बस दुर्घटना में 7 जनो की मौत कि पुष्टी हो चुकी है वही 20 गम्भीर घायलों को शामगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर जिला चिकीत्सालय रैफर कर दिया गया । मंदसौर से शामगढ़ आ रही भगवती बस में लगभग 65 से 70 यात्री सवार थे । लगभग 15 सामान्य घायलों का इलाज शामगढ़ में किया गया ।     
बताया जा रहा है की सामने से आ रही बाईक को बचाने के चक्कर में अन्य एक और बाईक को टक्कर मारते हुए बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई और पलटी खा गई । बस की रफ्तार इतनी अधिक थी की बस शामगढ़ तरफ आ रही थी और पलटी खाने के बाद बस का मुंह सुवासरा तरफ हो गया । बस में क्षमता से अधिक यात्री तो थे ही साथ ही मालभाडा़ भी अधिक मात्रा में लोड था । टोल टैक्स से एक फोटो भी प्राप्त हुआ है जिसमें बस लगेज से भरी हुई नजर आ रही है । एसडीएम आरपी वर्मा ने बताया की बस मालिक पर प्रकरण दर्ज किया जावेगा व दोषीयों पर कार्यवाही होगी ।
ग्रामीणों व उपस्थितजनों, सरपंच सोनु यादव व पिता वीरेंद्र कुमार यादव, धीरज संघवी, श्याम पाटीदार व अन्य कई सैकडो़ सेवाभावी युवाओं की मदद से सभी शवों व घायलों को शामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया । यहाँ गम्भीर घायलों का उपचार कर रैफर किया गया । शामगढ़ अस्पताल में कलेक्टर ओ पी श्रीवास्तव व एसपी मनोजसिंह भी पहुंचे । एडीशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम आर पी वर्मा, तहसीलदार पी एस पटेल थाना प्रभारी बृजभुषण हिरवे मय स्टाफ के घायलो की मदद हेतु उपस्थित रहे । सुवासरा तथा गरोठ व शामगढ़ के स्वास्थ महकमें के साथ ही स्थानीय डाक्टरों मुकेश चौहान, महेंद्र तिवारी, एमपी मालाकार आदि ने भी घायलो के उपचार में मदद की । शामगढ़ अस्पताल में शामगढ़ के सेवाभावी लोगो द्वारा घायलों के उपचार में दौड़भाग कर मदद की गई व वाहन, स्ट्रैचर, सहीत अन्य संसाधनों, घायलों को रैफर वाहन में शिफ्ट किए जाने में सहयोग प्रदान किया गया । शामगढ़ के इतिहास में शायद यह पहली बडी़ घटना बताई जा रही है जिसमें 7 लोग काल कलवित हो गए । पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार घटनास्थल पर ही पहुंच गए थे वही विधायक हरदीपसिंह डंग ने शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के हालात जाने । 
कलेक्टर व एसपी शामगढ़ से निकलने के बाद मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचे, घायलो को हर सम्भव उपचार दिए जाने के आदेश दिए गए । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विटर पर आज  धामनिया में दुर्घटना में दिवंगत हुए बस यात्रियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  अभी तक मृतकों के परीजनों को सहायता राशि की घोषणा सामने नही आई है ।
 जिन लोगो की मौत हुई है उनमें-  01. ईश्वरसिंग पिता प्रहलाद सिंग सेमली हाड़ा शामगढ़ थाना,  02. राहुल पिता रमेश जोशी 24 सुवासरा बाईक सवार, 03. सुशील पिता माणकलाल जैन खटोल 68 जावरा, 04. ईशु पिता पंकज खटीक 4 वर्ष  चंदवासा,  05. बिंदु पति राहुल जोशी 22 सुवासरा, 06. नंदकिशोर पिता बाबूलाल वेद  महाजन 47 खेताखेड़ा,  07. नारायण मीना पता अज्ञात का नाम सामने आया है ।
घायलो में सबसे ज्यादा पोरवाल समाज के लोग है जो कि शामगढ़ में इंदौर गैस वाले के यहाँ मौसारा कार्यक्रम हेतु मंदसौर से शामगढ़ आ रहे थे । रतलाम निवासी जितेंद्र जैन अपने साले अजय तातेंड व पंकज जैन हिम्मतनगर वाले तथा अपने ससुर सुशील खटोड़ निवासी जावरा के साथ सितामऊ से शामगढ़ आने के लिये निकले थे । सभी सितामऊ से शामगढ़ से ट्रैन द्वारा कोटा जाने  हेतु निकले थे । ससुर सुशील खटोड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बाकी तीनो जनो को शामगढ़ अस्पताल लाकर उपचार किया गया। मृतक शामगढ़ के स्वर्गीय पारस जैन के भाई थे । नीरज जैन (कंफेक्शनरी) के बडे़ पापा थे ।
रोजाना सुबह साढे दस बजे शामगढ़ में अशोक व अभिषेक बस नीम चौक आती है। माल भी इतना की उतारने में भी आधा घण्टा समय लगता है। इन बसों में यात्री कम और भरपुर मालभाडा़ लगेज रहता है। वाणिज्य विभाग को भी कार्यवाही करना चाहीये। पुलिस प्रशासन को भी एसी ठसाठस लगेज बसे दिखाई नही देती है। प्रशासन को अब देर सबेर चेतने की आवश्यकता है ।