कुकड़ेश्वर थानांतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ गणेशोत्सव आयोजन कड़ी खुर्द में संचालित
Manasa 15-09-2018 Regional
रिपोर्ट- गोपालदास बैरागी-
नीमच/मनासा - 13 सितम्बर से ऋद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का विराट आयोजन मनासा विकासखण्ड के कुकड़ेश्वर थानांतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के श्रेष्ठ आयोजन कड़ी खुर्द में संचालित हो रहा है। विगत वर्ष से गणेशोत्सव आयोजन की शुरुआत गाँव के युवाओ के प्रयास से प्रारम्भ किया गया था जिसमे ग्रामीण जन ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व् गणेशोत्सव में तन मन धन से सहयोग प्रदान करते हुए आयोजन को भव्यरूप प्रदान कर क्षेत्र का नम्बर वन आयोजन बना दिया। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी कड़ी खुर्द वासियो द्वारा गणेशोत्सव में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में श्री गणेश जी की आरती में पधारे अतिथि विनोद राठौर, कैलाश रावत, गोकुलसिंह गुर्जर, बद्रीलाल शर्मा, समरथगिर गोस्वामी, गोर्धन सालवी ने आरती पश्चात अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस आयोजन को क्षेत्र का उत्कृष्ट आयोजन बताया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा धार्मिक, देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतिया, नाटक, फेन्सी ड्रेस सहित कई प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतिया दी जा रही है। ऋद्धि सिद्धि गणेशोत्सव समिति कड़ी खुर्द के तत्वाधान में यह द्वितीय आयोजन हो रहा है इस आयोजन में सेंकडो की तादात में श्रद्धालुजन शिरकत कर रहे है।