आज का राशिफलः 24 सितम्बर 2018, सोमवार- जानिये आपकी राशि में क्या है आज है खास
आज का राशिफलः 24 सितम्बर 2018, सोमवार- आज ही पुर्णिमा है, आज से ही श्रादपक्ष प्रारम्भ, कुंभ राशि से जाते हुए चंद्रमा आज इनके लिए लाभदायी......
नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में...
रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क.....
मेष (Aries) : आज जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। घर-गृहस्थी का भरपूर आनंद मिलेगा। क्या न करें-आज अपना व्यवहार नकारात्मक न रखें।
वृष (Taurus) : आज भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा, लेकिन इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। क्या न करें- किसी अनजान शख्स से सलाह न लें।
मिथुन (Gemini) : आज सरकारी मामलों में प्रगति होगी। कार्य योजनाओं में विचार विमर्श होगा। सकारात्मक विचारों से मन स्वस्थ रहेगा। क्या न करें- नए अनुबंध के लिए आज का दिन सही नहीं है।
कर्क (Cancer) : आज नौकरी में तरक्की के पूरे आसार बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में संबंध मधुर होंगे। विपरीत लिंग के सहयोग से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। क्या न करें- प्रेम में खुद को अविश्वसनीय पात्र न बनाएं।
सिंह (Leo) : आज व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे और नौकरी के अवसर भी मिलेंगे। काम का बोझ ज्यादा हो सकता है। क्या न करें- वैवाहिक जीवन में छोटी-छोटी बातों को आज मुद्दा न बनाएं।
कन्या (Virgo) : आज गृह संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति करने में कठिनाई आएगी। पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। क्या न करें- आज आप एकांत में समय न बिताएं।
तुला (Libra) : आज व्यवसाय में निवेश करने से पहले अच्छी तरह परख लें। नौकरी करने वालों के लिए थोड़ा संयम रखने की जरूरत है। क्या न करें- आज झूठे प्रलोभन वाले प्रस्ताव में न फंसें।
वृश्चिक (Scorpio) : आज संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा। लिखा-पढ़ी के मामलों में लाभ होगा। सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी। क्या न करें- आज अपने साथियों के साथ मतभेद न रखें।
धनु (Sagittarius) : आज व्यवसाय में प्रगति की तरफ अग्रसर होंगे। नजदीकी लोगों से संबंधों में और मधुरता आएगी। क्या न करें- आज स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है, लापरवाही न करें।
मकर (Capricorn) : आज गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा। अत्यधिक व्यस्तता के कारण मानसिक थकान महसूस होगी। नौकरी वालों के लिए समय ठीक नहीं है। क्या न करें- आलस्य न करें।
कुंभ (Aquarius) : आज व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे। समय की उपयोगिता को ध्यान में रखकर काम करेंगे, तभी आप-अपने मकसद में कामयाब होंगे। क्या न करें- आज प्रेम-प्रसंग के मामलों से खुद को दूर रखें।
मीन (Pisces) : आज ऑफिस के कार्यों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यवसाय करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। क्या न करें- आज किसी को उधार न दें, वापस मिलना मुश्किल हो सकता है।