अनंत चतुर्दशी पर हरवार में निकली अखाड़े के साथ आकर्षक झांकियां गणपति बप्पा की हुई विदाई

Neemuch 24-09-2018 Regional

रिपोर्ट- विनोद सांवला.....

 हरवार। गांव में दस दिवसीय गणेश उत्सव अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर हर्ष और उल्लास और भक्ति भाव पूर्ण संपन्न हुआ बजरंग व्यायामशाला के तत्वावधान में गणेश उत्सव समिति की जगह जगह विराजित गणपति बप्पा की मूर्तियां का विसर्जन भक्ति भाव और पूजा अर्चना के साथ किया गया ।बारिश के मौसम के बावजूद उत्सव के उत्साह की कमी युवाओं में नहीं देखी गई ।बजरंग व्यायामशाला के युवाओं ने गांव के मुख्य मार्गों पर चौराहे चौराहे पर अपने आकर्षक हैरतअंगेज कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ,जिसे हजारों लोगों ने देर रात तक निहारा। पूरे रास्ते पर अबीर और गुलाल उड़ाकर "गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ" के स्वर लहरियों  से गांव की गलियां गूंज उठी। गणेश जी की मूर्तियां का विसर्जन शांति और सद्भावना पूर्ण किया गया।