संकरी पड़ गई गलिया, जब गणपति राजा निकले नगर भ्रमण को, जयकारो से गूंजयमान हुआ नगर, तोफ से हुयी पुष्पवर्षा

Neemuch 24-09-2018 Regional

रिपोर्ट- गोपालदास बैरागी.....

नीमच
धर्म के प्रति आस्था, संस्कृति व संस्कारो के साथ त्याग व समर्पण भाव सहित एकता व अखण्डता का परिचय धार्मिक आयोजन के माध्यम से ही देखने को मिलते है। जीवन में सब सम्भव है बस इरादा नेक हो। विगत वर्ष से मनासा विकासखण्ड के छोटे से गाँव कड़ी खुर्द में युवाओ के प्रयास से व गांववासियो के अपार स्नेह व सहयोग से गणेशोत्सव भव्यता से मनाया जाना सुनिश्चित हुआ। इस वर्ष भी ऋद्धि सिद्धि गणेशोत्सव समिति कड़ी खुर्द के तत्वाधान में 10 दिवसिय गणेशोत्सव विगत 13 सितम्बर से प्रारम्भ होकर अनवरत 23 सितम्बर अनन्त चौदस तक प्रति रात्रि श्री महादेव मन्दिर परिसर पर संचालित हुआ। जिसमे बालक बालिकाओ ने देश भक्ति व धार्मिक गीतों पर शानदार प्रस्तुतिया देकर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। प्रेरणादायी नाटक नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी। वही मातृशक्ति द्वारा गरबा रास की प्रस्तिया दी गयी। समिति द्वारा समस्त प्रतिभागियों का सम्मान समारोह रखा। गाँव के वरिष्ठजन श्रीमती हेजाबाई गोस्वामी (भूतपूर्व सरपंच), श्रीमती कमलाबाई गुर्जर, श्रीमती बसन्तिबाई गुर्जर व भरतसिंह चौहान सरपंच, प्रकाशगिर गोस्वामी (अध्यक्ष सोसायटी कुकड़ेश्वर), पिरुलाल सालवी, भेरूलाल चौहान, मांगीलाल दखड़िया  द्वारा प्रतिभागियों का तिलक लगाकर व गणपतिजी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।


अमृतदास बैरागी, जमनालाल चौहान, पवनदास बैरागी, अनिल शर्मा, विष्णु दायमा, ईश्वर सालवी, प्रदीप गोस्वामी, पप्पू मेघवाल, अर्जुन कछावा सहित समिति के सदस्यों द्वारा त्याग व् समर्पण से दस दिवस तक आयोजन में सेवा दी गयी व कौशल उदय छात्र संगठन कड़ी खुर्द ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका।
अनन्त चौदस को गणराज कड़ी खुर्द में नगर भ्रमण पर प्रातः 11 बजे निकले, बरसते बादलो के बिच भी समस्त गाँववासियो ने भीगते हुए ढोल नगाड़े पर जयकारो के साथ नृत्य करते हुए निकले झुलुस का नजारा अतिमनमोहक व मनोरम आतिशबाजी व तोफ से की गयी पुष्पवर्षा से रहा। गाँव की गलिया संकरी पड़ गयी उमड़ा जनसैलाब। ऐतिहासिक रहा पूरा आयोजन। गांववासियों द्वारा नगर भ्रमण पर आये गणपति जी का जगह जगह पूजन कर आशीर्वाद किया।भागीरथ सालवी (MPEB) द्वारा भारतसिंह चौहान, बापुलाल चौहान, प्रकाशगिर गोस्वामी, शान्तिदास बैरागी,जमनालाल शर्मा व गोपालदास बैरागी का साफा बांधकर तिलक लगाकर सम्मान किया।
गणपति जी सांय 4 बजे गाँव के बड़े तालाब में पहुंचे वहाँ ग्रामवासियो द्वारा महाआरती कर उनका विसर्जन गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के उदघोष से किया। भारतगिर गोस्वामी, चैनसिंह चौहान, परमेश्वर सालवी, लक्ष्मीनारायण सालवी, विष्णु शर्मा, शंकरलाल गुर्जर, प्रहलाद सालवी, कैलाश मेघवाल, ड़ॉ प्रहलाद सेन, मुकेश दखड़िया, समरथगिर गोस्वामी, मांगीलाल गन्धर्व, अर्जुन सालवी, राजू मेघवाल, विनोद सालवी, नरेंद्र मेघवाल, दशरथ सालवी, विजेश सालवी सहित कई सदस्य संरक्षक समिति व ग्रामवासियो के अपार सहयोग से नगरवासीयो के लिए गणपति जी का भण्डारा हुआ जिसमे गाँव हजारो जनसैलाब ने महाप्रसादी लेकर भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।