समन्दर पटेल का तुफानी चुनावी जनसम्पर्क....

Neemuch 17-11-2018 Regional

किसानो पर गोली चलाने वाला उनका हितेषी कैसे हो सकता है— समंदर पटेल
तीन हजार करोड़ कहा गये, सखलेचा जवाब दे.....
स्वर्गीय सखलेचा के नाम का अस्पताल इंतजार कर रहा है विधायक पुत्र का !
15 साल जावद विधानसभा के लिऐ क्या कम है ?
व्यापारी ओर गुण्डो से कब मुक्त होगा जावद ?
समंदर पटेल जन संपर्क मे पूछ रहे है सवाल .....
जगह—जगह भव्य स्वागत सत्कार मिल रहा है आशीर्वाद.....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क....
 
 
 
जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी समंदर पटेल अपने चुनावी कार्यालयो के उद्घाटनो के साथ सघन जनसंपर्क अभियान मे मिल रहे व्यापक जनसमर्थन व आशीर्वाद के चलते अभिभूत होकर खुलकर आक्रमक रूप मे चुनावी मैदान मे आ गये है। ग्रामीण क्षेत्रो मे चल रहे जनसंपर्क मे आम मतदाता सहित भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के खुले आक्रोश का सामना भी पटेल के समक्ष व्यक्त हो रहा है। सवाल एक ही उठ रहा है विगत 15 सालो मे निर्वाचित विधायक सकलेचा भाजपा सरकार के पूर्ण बहुमत मे होने के बावजूद तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जावद विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी रेैलीया, आम सभाये और किसानो को बड़े—बड़े वादे करने के बावजूद अभी तक ऐसो कोई उल्लेखनीय विकास कार्य नही किये गये जो जावद विधानसभा क्षेत्र की जनता उससे लाभान्वित हुई हो। इतने लम्बे कार्यकाल के पश्चात विधायक ओमप्रकाश सखलेचा अगर सही नेक नियती रखते तो जावद विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल सकते थे। अपने जनसंपर्क के दौरान समंदर पटेल ने छोटी—छोटी चौपालो पर खड़े होकर उनको सुनने आये मतदाताओ और भाजपा विधायक की कार्यशैली से परेशान कार्यकर्ताओ के बीच मे कई सवाल उठा रहे है। जिसके चलते ना सिर्फ उन्हे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है बल्कि कार्यकर्ता व कई भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी खुलकर सामने आ रहे है और पटेल को समर्थन देते हुऐ अपनी त्वरित भावनाये भी प्रकट कर रहे है। पटेल पूछ रहे है निर्वाचित विधायक सखलेचा जी अखबारो मे बढ़ चढ़कर अपनी विकास गाथाओ को प्रकाशित करवा रहे है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के आगमन पर सखलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र मे ''तीन हजार करोड़'' रूपये के विकास कार्य करना बताये है। बावजूद सवाल यह उठ रहा है कि तीन हजार करोड़ रूपये अगर ईमानदारी से खर्च किये जाते तो जावद विधानसभा क्षेत्र अभी तक पिछड़ा हुआ नही होता । श्री पटेल कह रहे है कि किसानो की सरकार कहने वाले मुख्यमंत्री बार—बार अपने धाकड़ वर्ग से होने का कहकर सबके मामा बनते है जबकि उन्होने विगत 15 वर्षो मे आम मतदाताओ को ''मामू'' ही बनया है। क्या इस सवाल का जवाब शिवराज जी के पास है कि किसानो पर खुलेआम एनकाण्टर स्टाईल गोली चलाने वाले और मासूम किसानो की हत्याओ के बावजूद अभी भी किसान नेता होने का दम भरना कहां तक जायज है क्या किसान हत्यारा किसान हितेषी हो सकता है और दुसरी ओर जावद के विधायक बतावे कि उन्होने अपने स्वर्गीय पिताश्री विरेन्द्रकुमार जी सखलेचा के नाम से करोड़ो रूपये के अस्पताल बनाने और ईलाज के लिऐ आधूनिक चिकित्सा मशीने, डॉक्टर उपलब्ध कराने की बात अपने पहले चुनाव से ही कही थी, अब 15 साल उनको हो गये है जनता खुद पूछ ले वो अस्पताल कहां और कैसा चल रहा है। हालात तो इतने बद्तर है कि जावद विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल कम्पोण्डरो के भरोसे चल रहे है। दुसरी ओर कई चिकित्सको की तनख्वाये तक उनको नही मिल पाई जिसके चलते वो अस्पताल को छोड़कर जा चूके है। अपने जनसंपर्क के दौरान पटेल ने सीधे आरोप लगाते हुऐ पूछा कि कुछ लोग कह रहे है कि मै इंदौर से आया हूॅ ठीक है लेकिन विगत 10 वर्षो से मैने लगातार आपके बीच रहकर ओर हर वर्ग के अच्छे, बूरे, दुख, दर्द मे खड़ा रहा हूॅ यहां तक की स्थाई रूप से ना सिर्फ जावद का निवासी हूॅ बल्कि मुझे यह गौरव भी है कि मैं जावद विधानसभा क्षेत्र का एक मतदाता भी हूॅ। जबकि नजदिकी नीमच से आ—आ कर पैराशूटी दागी उम्मीद्वार अभी तक जावद के चुनाव मे अपना खूद का वोट डालने की पात्रता भी हासिल नही कर सके है। दूसरी ओर मै आप सबके सामने हूॅ, इन वर्षो मेैने अपने व्यापार को छोड़कर राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है वरना इन्दौर जेसी जगह पर स्थापित व्यापार को छोड़कर मै यहां क्या करने आता । आपने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र की जनता अब खूद तय करले कि व्यापारी, दलाल प्रवृक्ति और गुण्डागर्दी विकसित करने वाले तत्वो से ''वो'' कब मुक्त होना चाहती है। 
 
जनसंपर्क के दौरान चला ट्रेक्टर— उत्साही हुऐ कार्यकर्ता.......
जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी समंदर पटेल को ट्रेक्टर चुनाव चिन्ह मिलने को भी सौभाग्य माना जा रहा है। जगह—जगह अपने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के किसानो के घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर उनकी पहचान को पुख्ता कर रहे है और सिधे मतदाताओ से जुड़ने का माध्यम भी ट्रेक्टर बन रहा है। 17 नवम्बर के अपने जनसंपर्क की शुरूआत प्रात: 7.30 बजे से लुहारिया चुण्डावत से करते हुऐ श्री पटेल ने ग्राम खजुरिया, आलोरी गरवाड़ा, देहपुर, चांदेड़ा, डाकजर, रघुनाथपुरा, नीमका खेड़ा, बल्दरखॉ, डोराई, साण्डा, मुकेरा, डाबरिया, लुहारिया जाट, अम्बा, चढ़ोल, राजौर सहित दोपहर को जाट ग्राम मे सघन जनसंपर्क किया । जगह—जगह बढ़चढ़कर आपका हार—फुल पहनाकर तो कई सांफा बंधवाकर तो कही आरती उतारकर मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार किया गया। पटेल अपने स्वागत सत्कार को देखकर अभिभूत हो गये कई स्थानो पर आपको किसानो ने मनुहार कर अपने ट्रेक्टर पर बैठाया और पटेल ने ट्रेक्टर को चलाकर क्षेत्र मे जनसंपर्क किया जिसको देखकर खुशनुमा माहौल बन गया । जनसंपर्क के कार्यक्रम मे दोपहर बाद आगे बढ़ते हुऐ पटेल ने ग्राम लालपुरा से वापिस शुरूआत की ओर खेरमालिया, तरोली, कुंतली, शम्भुखेड़ा, अमरतिया, माता का खेड़ा, कीरता, दौलतपुरा, उमड़िया, भीमसुख, उदपुरा, राणावतखेड़ा, अनगौरा, श्रीपुरा, बड़ी घाटी, रूपपुरा, बाघपुरा, खातीखेड़ा सहित शाम को केलरिया, लक्ष्मीपुरा, ग्वालियर खुर्द, ग्वालियरकलां क्षेत्र मे भी व्यापनक जनसंपर्क करते हुऐ आम मतदाताओ तक अपनी सिधी पंहुच बनाई । अलग—अलग जनसंपर्क के दौरान आने वाले विशेष सर्व धर्म के धार्मिक स्थलो पर पंहुच कर भी पटेल ने आशीर्वाद लिया, पूजा—अर्चना की तो कही इन धार्मिक स्थलो पर उपस्थित सेवाभावी लोगो ने आपका सम्मान कर आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि पटेल सां. आप ही जीतोगा, अबे तो पन्द्रह साल वैयग्या अबे तो भगवान भी अणा झूठा लोगा कै झूठ हू घबराईगिया है, अबकी बारी आपकी है और आप विश्वास ने कायम राखजो।