समंदर पटेल भांगरेड ग्राम से शुरु करेंगे जनसंपर्क कल 18 नवम्बर को

Neemuch 17-11-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क....
 
जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल  दिनांक 18 नवंबर को अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ ग्राम बांगरेड से प्रात: 7:30 बजे से शुरु करेंगे। तत्पश्चात इसी क्रम में ग्राम अरनिया 8:00 बजे, खेड़ा, बांगरेड़ 8:30 बजे, लासूर 9:00 बजे, मड़ावदा 9:30 बजे, बसेड़ी भाटी 10:00 बजे, मोरवन 10:30 बजे, मोरवन कार्यालय उद्घाटन 11:00 बजे, समेल 11:30 बजे, गोठडा, गणेशपुरा 12:00 बजे, जगेपुरा 12:30 बजे, धमानिया 01:00 बजे, बरखेड़ा चौहान 01:30 बजे, आमली भाट 02:00 बजे, ढाबा 02:30 बजे, ढाबी 03:00 बजे, बराड़ा 03:30 बजे, सरवानिया महाराज 04:00 बजे, सरवानिया महाराज कार्यालय उद्घाटन 04:30 बजे, उपरेड़ा 05:00 बजे, मोड़ी 05:30 बजे, पालराखेड़ा 06:00 बजे, बरखेड़ा कामलिया 06:30 बजे, नानपुरिया 07:00 बजे, बरखेड़ा मीणा 07:30 बजे एवं देर रात्रि ग्राम 08:00 बजे मुखुनपुरा में समंदर पटेल अपना जनसंपर्क अभियान पूरा करेंगे।