समन्दर की लहर, विरोधीयों में पराजय का डर....
Neemuch 18-11-2018 Regional
15 साल मे तो घुरा का दन भी फरे....!
पटेल सा... अबके असो ट्रेक्टर चलाई दो 15 साल को भेलो किचड़ साफ वैईजा ....!
जावद विधानसभा क्षेत्र विकास के परवान चढ़ने बजाय रसातल मे पंहुच गया है— पटेल
समंदर पटेल को मिल रहा है अपार जनसमर्थन, बुजुर्ग दे रहे है आशीर्वाद....!
मोरवन, सरवानिया महाराज कार्यालयो का उद्घाटन— जमकर चल रहा है ट्रेक्टर ...!
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क......
जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी समंदर पटेल ने मोरवन व सरवानिया महाराज मे विधिविधान से पूजा अर्चना कर कार्यालयो का शुभारम्भ किया । क्षेत्र की जनता से श्री पटेल ने कहा कि मे वोट मांगने नही आपका आशीर्वाद लेने आया हूॅ। पटेल ने कहा कि विगत 15 वर्षो से लगातार चुनाव जितने ओर बहुमत से सरकार होने के बावजूद जावद विधानसभा क्षेत्र विकास के परवान चढ़ने बजाय रसातल मे पंहुच गया है। क्षेत्र का किसान जहां परेशान हाल है उसे उपज के सही दाम नही मिल रहे है। वहीं सिचार्इ् योजनाओ मे करोड़ो रूपये खर्च करने वाले सकलेचा अभी तक यह नही बता पाये है कि किन योजनओ का क्रियान्वयन कहां हुआ है और कैसे उससे किसान लाभान्वित हो रहे है। पटेल ने आगे कहा कि क्षेत्र का युवा जैसे तेसे पढ़ लिखकर रोजगार के आभाव मे दूसरे शहरो ओर परदेसो मे पलायन करने को मजबूर है। बड़ी—बड़ी बाते करने ओर रोजगार संसाधन जुटाने का लालीपॉप देकर 15 साल से एक आदमी आप लोगो को छल रहा है। अब ये आपको सोचना है कि आप अपना भविष्य इनके हाथो कब तक बर्बाद करते रहेंगे। कार्यालय शुभारम्भ के पश्चात ढोल नगाड़ो के साथ पटेल ने ग्राम मे जनसंपर्क भी किया । ग्रामीण बुजुर्गवार लोगो ने उन्हे आशीर्वाद देते हुऐ कहा कि पटेल सा. अबकी आपणे ही जीतनो है और गांवा मे वेरी अणी बदहाली ने सुधारणो है, मा अबे सकलेचाउ गबरईगिया हां... अरे 15 साल मे तो घुरा का दन भी फरे, अबके तो अशो ट्रेक्टर चलाई दो यो 15 साल को भेलो किचड़ साफ वैई जावे । वही पटेल ने भी बुजुर्गो के पांव छू कर आशीर्वाद लेते हुऐ उनसे कहा कि 10 सालो से मै आपके विश्वास को बनाये रखते हुऐ काम कर रहा हूॅ और यकीन दिलाता हूॅ कि आपके सम्मान को निचे नही गिरने दूंगा।
25 गांवो मे किया तूफानी जनसंपर्क—
जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल ने 18 नवंबर को अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ ग्राम बांगरेड से प्रात: शुरु किया ओर घर—घर जाकर अपने पक्ष मे समर्थन मांगते हुऐ कहा कि 10 वर्षो से जो स्नेह मुझे दिया है उसको अब आपको वोट मे बदलना होगा तभी मे आपका सम्मान रख पाउगा। इसी तारतम्य मे अपने जनसंपर्क को आगे बढ़ाते हुऐ ग्राम अरनिया,खेड़ा, बांगरेड़, लासूर, मड़ावदा, बसेड़ी भाटी, समेल,गोठडा, गणेशपुरा, जगेपुर, धमानिया, बरखेड़ा चौहान गांव मे सघन जनसंपर्क करते हुऐ कई बुजुर्गो के धोक देकर आशीर्वाद लिया तो जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलाओ ने आरती उतारकर पटेल का स्वागत किया तो युवाओ ने जमकर नारेबाजी करते हुऐ ''चलेगा ट्रेक्टर, उड़ेगी धूल, ना रहेगा पंजा ना रहेगा फुल'' माहोल को जोरदार बना लिया। पटेल ने आमली भाट, ढाबा, ढाबी, बराड़ा, उपरेड़ा, मोड़ी, पालराखेड़ा, बरखेड़ा कामलिया, नानपुरिया, बरखेड़ा मीणा,मुखुनपुरा आदि गांवो में भी देर रात तक अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा ओर सिधे मतदाताओ से कार्यकर्ताओ से मिलकर अपनी बात कही जिस पर उन्हे अपना समर्थन देते हुऐ ग्रामीणजनो ने कहा कि वो विश्वास रखे इस बार जावद विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर जरूर बदलेगी