मतदाता जागरूकता अभियान-सभी स्कूलों में पत्र लेखन प्रतियोगिता 22 को
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा निर्वाचन 2018 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता के लिए नीमच जिले में 22 नवंबर को समस्त शासकीय, अशासकीय, माध्यमिक एवं हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी विद्यालयों में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के समस्त विद्यार्थी अपने माता, पिता, दादा दादी, नाना, नानी, मामा, चाचा, चाची को पत्र लिखेंगे, जिसमें 28 नवंबर को मतदान करने की अपील की जाएगी।
विकासखंड स्तर पर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट पत्र लेखन पर 3 पुरस्कारों की घोषणा की है। प्रथम पत्र को 1100 रुपए, द्वितीय पत्र को 700 व तृतीय पत्र को 500 से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी स्कूलों में दिनांक 22 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रातः 11:00 बजे सभी विद्यार्थियों को पत्र लिखने के लिए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा उसके पश्चात 11:30 से 12:00 तक विद्यार्थी अपने पालकों को व घर के बड़े बुजुर्गों को मत डालने के लिए पत्र लिखेंगे 23 नवंबर को विद्यार्थी अपने घर पर पत्र देते हुए उनसे वचन पत्र वचन लिखवाएंगे, कि वह 28 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा ने सभी शालाओं में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने और सभी शाला से 3-3 उत्कृष्ट पत्र चयनित कर उन्हें विकासखंड स्तर पर बीईओ को भिजवाने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकाधिक छात्र-छात्राओं से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है।