काग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर मंगलवार 20 नव. को अठाना क्षेत्र में

Neemuch 19-11-2018 Regional

श्री अहीर के तूफानी जनसंपर्क में उमड रहा जनसैलाब....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

जावद। जावद विधानसभा के काग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर मंगलवार 20 नवम्बर को अठाना क्षेत्र के ग्रामों में तुुफानी जनसम्पर्क करेंगे। श्री अहीर सबसे पहले तुम्बा प्रातः 8 बजे, ढ़ाणी 9 बजे, आटा 10 बजे, सरोदा 10ः45 बजे, रूपपुरा 11ः30 बजे, सकतपुरिया (अठाना) दोपहर 12ः15 बजे, चड़ोल 1 बजे, जेतपुरा 2ः15 बजे, गुठलाई 3 बजे, मेघपुरा 3ः45 बजे, गोठा शाम 04ः45 बजे, गुजर्रखेड़ी सांखला 5ः15 बजे, नागथून 6ः00 बजे, कीरपूरा खुर्द 7 बजे, कीरपूरा कलां रात्री 7ः45, अठाना बाजार 8ः15 बजे, हनुमंतिया 9ः बजे, कमावस 9ः30 बजे आदि गांवो में तुफानी जनसम्पर्क करेंगे।