कलेक्टर एवं एस.पी.ने किया संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्कें डेस्क
नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव एंव पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों का सोमवार को निरीक्षण किया।
कलेक्टर एवं एस.पी. ने नीमच विधानसभा क्षैत्र के बघाना स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 120, 121, 122, 124, 125, 126, 127, 128, 129 का निरीक्षण कर, मतदान केन्द्र भवन की स्थिति, मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं, मतदाताओं के प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था, मतदान दलों की बैठक व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
'' सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो ''