नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन व प्रतिभावान समारोह संपन्न
रिपोर्ट- केबीसी न्यूज...
नीमच। नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन समारोह भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणमान्य बुजुर्गों का सम्मान किया गया जिसमें मोतीलाल नागदा, मदनसिंह भारद्वाज, हरिशचंद्र नागदा, नाथुलाल नागदा, श्याम जोषी, कैलाश व्यास, जगदीश नागदा तुंबा वाले, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमती मोहनीबाई, कांतादेवी शर्मा, श्रीमती शांताबाई जोशी, श्रीमति पति स्व रामेश्वर जाशी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। तैराकी प्रतियोगिता में स्टेट लेवल मंे पदक प्राप्त करने वाले वंश पिता ललित नागदा को एवं राष्ट्रीय स्तर पर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आस्ट्रेलिया मे पैसिफिक स्कुल गेम्स में भाग लेने पर प्रतिक सिंह भारद्वाज पिता भारत सिंह भारद्वाज, देवेश पिता मोहन नागदा के सीए बनने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राची पिता निश्चल जोशी 10वीं में 80 प्रतिशत अंक, आदित्य पिता योगेश शर्मा 10 वी में 75 प्रतिशत, रक्षिता पिता अनिल व्यास 12 वी में 82 प्रतिशत, गुंजन पिता राजु नागदा 10 वी में 89 प्रतिशत प्राप्त करने वालों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। श्री डॉ.राजेन्द्र नागदा द्वारा नैना पिता संजय शर्मा 12 वी में 75 प्रतिशत को प्रतीक चिन्ह एवं 1000 रूपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया सत्यनारायण नागदा ने कहा समाज के संगठन में ही शक्ति है । आजकल व्यस्तता होने से आपस मे मिलना नही होता है। इस आयोजन से सभी का मिलना होता है। समाज के कार्यो कि गतिविधि करने का माध्यम है। सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हार्दिक एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए सभी समाज ने सहभागिता निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया आप सभी जन परिवार अभिनन्दन सभी का आभार प्रकट किया। संचालन सुभाष शर्मा ने किया। संस्थापक श्याम जोशी महेश जोशी अध्यक्ष सत्यनारायण नागदा उपाध्यक्ष प्रमोद पुरोहित कोषाध्यक्ष ललित नागदा सचिव जगदीश मेनारिया कार्य सदस्य आशीष जोशी लक्ष्मीनारायण जोशी आदि सभी समाज बन्धु उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में श्यामलाल शर्मा, मोहनलाल नागदा, श्याम जोशी, सत्यनारायण नागदा, देवेन्द्र राजगुरू थे।
11 प्रतिभाान विद्यार्थी एवं 13 वरिष्ठ समाजजनों का किया सम्मान -
कार्यक्रम के दौरान समाज के 11 प्रतिभावान विद्यार्थी एवं 13 वरिष्ठ समाजजनों का शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर समाज द्वारा सम्मानित किया गया।