नुक्कड़ नाटको ने बांधा समां—जावद, खोर, अठाना, बावल मे देखने उमड़े लोग

Neemuch 19-11-2018 Regional

'भय्या''...... अब चाल, चरित्र और चेहरा पहचानो—कौन पराया कौन अपना जानो... ?
नोटबंदी ...। बदहाल व्यवस्था पर ''कटाक्षो'' से किसानो का दर्द बंया...
पन्द्रह वर्षो की सरकार फिर भी चंहू ओर मचा हाहाकार ...
समंदर पटेल को मिला अपार समर्थन— कलाकारो का किया उत्साहवर्धन ...
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क....
 
जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र मे चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार—प्रसार के अनौखे तरीके ओर प्रत्याक्षीयो द्वारा अपनी पंहुच बनाने के लिऐ किये जा रहे अनोखे प्रयास रंग लाते जा रहे है। मालवांचल मे जावद विधानसभा का चुनाव बहुचर्चित हो चला है। विधानसभा क्षेत्र मे चल रहे त्रिकोणीय संघर्ष मे जहां भाजपा—कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी रंगत खोते जा रहे है दुसरी ओर समंदर पटेल और उनके समर्थन मे जुटे समर्थक कार्यकर्ता तेजी से उनके पक्ष मे माहोल बनाते जा रहे है इसी तारतम्य मे नुक्कड़ नाटको द्वारा कलाकारो ने अभिनय कर जावद विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओ शिक्षा, स्वास्थ्य, बदहाली सहित ''नोटबंदी'' जैसे विषयो पर अपना नाटक प्रस्तुत किया । जावद बस स्टेण्ड पर सुबह 9 बजे तथा इसी क्रम मे आगे ग्राम खोर, अठाना ओर बावल मे बाहर से आये कलाकारो ने अपने अभिनय के जलवे दिखाते हुऐ एकसम वैशभूषा मे अलग—अलग चरित्रो के अभिनय कर स्थानीय लोगो का मन मोह लिया। जहां लोगो ने इस प्रचार—प्रसार के तरीको को पहली बार देखा वही बुजुर्गो ने कहा कि गांमड़ा मे कणी जमाना मे खेल वैईथा था ''भुवंई''  ''तूर्रा कलंगी'' कि याद देवाड़ी दिदी।
जावद बस स्टेण्ड पर बांधा समां— खोर, अठाना, बावल मे भी बना माहोल—
स्थानीय जावद बस स्टेण्ड पर सुबह 9 बजे चले नुक्कड़ नाटक मे बाहर से आये कलाकारो ने अपनी अनोखी शैली से ग्रामीणो की वेशभूषा धारण कर अलग—अलग किरदार निभाये । कलाकारगण संजीव कुमार, हेरी कष्यप, प्रिंस राजपूत, अभि कपूर सहित कु. हरप्रीत कौर, कु. निशा पाण्डे महिला कलाकारो ने भी शानदार अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया । ''नोट बंदी'' के नाटक पर किसानो ने किस तरह अपने शादी ब्याह, ईलाज मे हुई परेशानी को झेला था। उनकी भावना को व्यक्त कर प्रस्तुत किया तो क्षेत्र के 15 वर्षीय विधायक की कार्यशैली और आम मतदाताओ के प्रति उनके व्यवहार को भी प्रस्तुत करते हुऐ अनौखा समां बांध दिया । दर्शको ने वाह वाही करते हुऐ कलाकारो को ईनाम, इकराम भी दिये और अपनी प्रतिक्रीया भी खुलकर व्यक्त की और कलाकारो से कहा कि आपने बहुत अच्छे तरीके से जावद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ को उठाया है। कई लोगो ने कलाकार मंडल से विधानसभा क्षेत्र मे व्याप्त कई समस्याओ पर भी इस तरह के नाटक करने को कहा। जिससे लोगो को सच्चाई पता चले आम चर्चा चल रही थी कि अबकी बार ''चाल चरित्र ओर चेहरा'' पहचान कर कौन हे अपना, कौन पराया जानकर अपनो को मतदान करना है। कलाकारो ने लोकतंत्र को बचाये रखने और मतदान करने के लिऐ भी जागरूकता बनाये रखने का आव्हान किया और अपना बहुमूल्य वोट  ''समंदर पटेल'' जैसे सेवाभावी मिलनसारि किसान पुत्र और जनता के हर दुख दर्द मे साथ देने वाले व्यक्ति को देने का भी निवेदन किया । जिस पर कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ समंदर पटेल को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। नाटको के इसी क्रम मे ग्राम खोर, अठाना ओर बावल मे भी उक्त कलाकारो ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओ पर की गई उपेक्षा और क्षेत्र के विधायक की कार्यशैली पर किये गये अभिनय को सराहा वही समंदर पटेल के पक्ष मे भी जबरदस्त माहोल बन गया।