हर्षोल्लास से निकला नगर कीर्तन, सिक्ख समाज में उत्साह

Neemuch 23-11-2018 Regional

सिक्ख समाज के सभी वर्ग बढ़ चढ़ कर हुए सम्मिलित......
 
रिपोर्ट- राजन भूटानी.....
 
मुरादाबाद (निप्र.)। विगत 21 नवंबर 2018 को गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में नगर कीर्तन निकाला गया जो कि गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से सुबह 9:00 बजे आरंभ हुआ। इसमें पांच सिंह साहिबान की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी सजी हुई थी। जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे  सबसे आगे बैंड मधुर कीर्तन की धुन बजाते चल रहा था। उसके पीछे युवाओं का जत्था गतके के प्रदर्शन से सबका मन मोह रहा था। उसके बाद बच्चे बहुत खूबसूरत पोशाक में सजे हुए थे भाइयों और बहनों ने मधुर कीर्तन कर संगत को निहाल किया। नगर कीर्तन ने सिविल लाइन में परिक्रमा कर गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में समाप्त हुआ। ततपश्चात निशान साहब जी को चोला साहब चढ़ाया गया और अटूट लंगर बरताया गया। जिसमें पूरे रामपुर शहर का सिख समाज मौजूद था  और गुरुद्वारा प्रधान सरदार दर्शन सिंह खुराना जी सेक्रेट्री सरदार त्रिलोचन सिंह जी काका और कैशियर ओंकार सिंह जी मौजूद थे।