मालवा मेवाड़ में युवाओं के आइकॉन थे स्वर्गीय हरीश आंजना

Neemuch 23-11-2018 Regional

हजारों लोगों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन- सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान.....

624 यूनिट रक्तदान किया गया, नीमच, प्रतापगढ़ और उदयपुर ब्लड बैंक को सौंपा गया रक्त.......

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....

नीमच- छोटी सादड़ी। मालवा-मेवाड़ में युवाओं  के आइकॉन रहे स्वर्गीय हरीश जी आंजना की स्मृति में  हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान, हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी द्वारा नौंवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन छोटी सादड़ी स्थित उदय निवास कोठी पर किया गया। इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में राजस्थान के निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित मध्यप्रदेश के नीमच, मनासा, जावद, जीरन और मंदसौर जिले से हजारों ने स्वर्गीय हरीश आंजना को सजल नेत्रों से श्रद्धाजंलि अर्पित की वहीं सैकड़ों की संख्या में जुटे युवाओं ने रक्तदान कर मानवीय जीवन बचाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। सुबह से शाम तक चले रक्तदान शिविर में 625 युवाओं ने रक्तदान किया।  स्व. हरीश   आंजना जो अपने जीवन काल में युवा वर्ग में इतने लोकप्रिय थे कि क्षेत्र के युवा उन्हें अपना रोल माॅडल मानते थे,उन्ही युवाओं ने अपने रोल माॅडल,अपने हीरो को श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान करके सैकड़ों लोगों की जान बचाने का पुनीत कार्य करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।  स्वर्गीय हरीश अांजना के अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व सांसद उदयलाल आंजना के सुपुत्र थे। विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर वे  अपनी जमीं पर लौटे थे और क्षेत्र के लिए कुछ नया करने के प्रयास में रहते थे, काल के कुचक्र ने असमय ही युवा शक्ति को छीन लिया।

स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में पिछले नौ साल से मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को हुए छोटी सादडी स्थित उदय निवास में आयोजित हुए शिविर में हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और 625 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व संासद श्री आंजना अपनी चुनावी व्यवस्तताओं से समय निकाकर छोटी सादड़ी पहुंचे और रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री आंजना ने कहा यह मानवीय कल्याण का कार्य है, रक्त की एक-एक बूंद से जीवन बचता है, हरीश जी युवाओं में लोकप्रिय थे, उनका युवाओं से जुडाव फिर रक्तदान के लिए प्रेरित करता है।  इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री आंजना ने कहा हरीश और माता-पिता की स्मृति में कई सालों से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी करते आ रहे थे लेकिन दो साल से राजस्थान सरकार की अनुंमति नहीं मिलने से आयोजन नहीं कर पाए। अब चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करेंगे और बेटियों का विवाह आयोजन भी आयोजित करेंगे।   शिविर के प्रारंभ में मनोहरलाल आंजना,पूरण आंजना,भरत आंजना, विक्रम आंजना, चंद्रेश  आंजना,बलवीर आंजना,गोपाल नरेड़ी, प्रभु  पटेल, मितेश चौधरी सहित समस्त परिवारजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजस्थान से ओमप्रकाश ओझा, गोपाललाल आंजना, पुरुषोत्तमलाल झंवर,अजीत जायसवाल, गोपाल नरेड़ी, कैलाश आंजना बाड़ी, शोभालाल आंजना,अमृतलाल बंडी,नेमीचन्द चपलोत, प्रभुलाल चंदेल, अमर सिंह जंयत,बाबा बोहरा जावद,देवीलाल पाटीदार,कैलाश तिवारी ओमप्रकाश शर्मा,मार्तण्डराव मराठा, जगन्नाथ सोलंकी,विमलादेवी नरेड़ी,शारदा भंवर,पायल मंगरोरा, गोपाल शर्मा, ओम दीवान, चांदमल राजोरा, दीपक चौधरी, रमेश कदम, जगदीश पुनर, मुन्नाभाई दुर्रानी, नरेन्द्र राव मराठा,विजय नागोरी,किशनलाल आंजना,शान्तिलाल उपाध्याय,राधेश्याम पाटीदार,भरत वैष्णव,  रविप्रकाश सोनी सहित निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी ,प्रतापगढ़, नीमच, मंदसौर एवं जावद क्षैत्र के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित इष्ट मित्रों एवं आम जनो उद्योगपतियों,जन प्रतिनिधियों ने स्व.श्री हरीश जी आंजना के चित्रा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रु पूरित नेत्रों से उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भक्तिधाम अाश्रम कारुण्डा चौराहा के महन्त  रामसेवक जी महाराज  ने रक्तदान शिविर में शामिल हुए और रक्तदान कर मानव जीवन बचाने का संदेश दिया।  छोटीसादड़ी में प्रातः 8 बजे से प्रांरभ होकर देर शाम तक चले इस रक्तदान शिविर में युवाओं सहित कुल 625 लोगों ने रक्तदान करते हुए इस रक्तदान शिविर को पुनः एक बार फिर से एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर बना दिया।  शिविर में सत्येन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में रेडक्रास सोसायटी नीमच की टीम ने 280 यूनिट,डाॅ.ओ.पी.दायमा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ की टीम ने 201 यूनिट एवं डाॅ.भागचन्द के निर्देशन में आर.एन.टी.मेडिकल काॅलेज उदयपुर की टीम ने 144 यूनिट रक्त सग्रहण किया। गौरतलब है कि रक्त संग्रहण टीमों की संग्रहण एवं भण्डारण क्षमता पूरी हो जाने के कारण से लगभग 150 से अधिक रक्तदाता रक्तदान से वंचित रह गए। जिन्हें सोसायटी व्दारा आगामी समय में प्राथमिकता से रक्तदान करने के लिये मनाया गया।  स्व.  हरीश जी आंजना की नवम पुण्य तिथि पर निम्बाहेड़ा में चेतक एन्टरप्राजेज़ लिमिटेड, यू.बी.रोड़ लाईन्स, सर्वोदय माईनिंग,सर्वोदय एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड,सर्वोदय पाॅलिमर्स प्रा.लि.,आंजना माईन्स एण्ड मिनरल्स,चेतक जाम्बिया लिमिटेड, सीटीवी नेटवर्क एवं हलचल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दीन दुखियों और निराश्रितों की यथा शक्ति सेवा करने का संकल्प लिया।