सीबीएसई नेशनल तैराकी हेतु अनुष्का एवं नानक राँची पहुचे

Neemuch 23-11-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
 
नीमच। दि 22 से 26 नवंम्बर  खेलगाँव राँची झारखंड  मे सीबीएसई स्कूल नेशनल तैराकी  प्रतियोगिता  मे नीमच स्प्रिंगवुड स्कूल की नन्ही तैराक खिलाड़ी अनुष्का दीपक श्रीवास्तव अंडर 14 वर्ष मे 100 मीटर एवं 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं नीमच के  अंतराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी नानक मूलचन्दानी दिल्ली से  50,100 एवं 200 मीटर बैक स्ट्रोक मे अपने हुनर का लोहा मनवाने हेतु आज  राँची रवाना पहुच गए। नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचन्दानी ने बताया की बड़ा गर्व होता है कि देश मे होने वाली हर राज्य एवं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता मे नीमच का प्रतिनिधित्व अवश्य होता है एवं वह भी मैडल के साथ । बहुत कम समय मे नीमच के तैराक अपनी और पेरेंट्स की  इच्छा शक्ति की  बदौलत सैकड़ो राज्य स्तरीय मैडल 34 नेशनल मैडल एवं 3 अन्तराष्ट्रीय मैडल के साथ नीमच को  खेला के क्षेत्र मे एक नई पहचान दी है .बधाई के पात्र है ऐसे परिवार जो पढ़ाई के साथ साथ खेल हेतु बच्चों को प्रोत्साहित करते है अन्यथा आज स्कूल से ज्यादा टयूशन और टयूशन से ज्यादा मोबाइल,  टीवी की तरफ बच्चे दिखाई देते है ।बच्चों को कुछ समय खेलो को भी देना चाहिए ।