पटेल के समर्थन मे उमड़ रहे है गांव के गांव... तो परिवार भी मैदान मे

Neemuch 23-11-2018 Regional

''जावद'' को ''जापान'' बनाने वाले ''दिल्ली'' जाना चाहिऐ ''भोपाल'' नही....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क......
 
जावद। जावद विधानभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल अपने चुनावी रण मे दोनो प्रतिद्वंदी भाजपा—कांग्रेस से आगे निकलते जा रहे है। जनसंपर्क के दौरान समंदर पटेल का जगह—जगह भव्य स्वागत सतकार किया जा रहा है। वही पटेल की सहज, सेवाभावी, कार्यशैली से भी लोग प्रभावित हो रहे है तो चुनावी मैदान मे समंदर पटेल को विजयी बनाने के लिऐ इन्दौर क्षेत्र से उनके चिर, परिचित मित्रगणो, साथीयो सहित परिवारजन भी वोट मांगने मैदान मे उतर गये है। एक तरफ ''महिला विंग '' मैदान मे है तो दूसरी ओर पटेल सां की पत्नी, बच्चे, भाई भी अपने प्रयास कर रहे है। 
समंदर पटेल ने अपने जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ ग्राम कछावा, खेड़ा मादलचा, डोली, जमुनिया से करते हुऐ चौपाल पर आमजन को संबोधित करते हुऐ कहा कि 15 साल से जावद विधानसभा क्षेत्र की जनता ऐसे व्यक्ति को झेल रही है जो बाते तो जावद को जापान बनाने की करता है, लेकिन क्या जावद क्षेत्र अपने मूलस्वरूप मे भी विद्यमान है यह बात आप लोगो को सखलेचा जी पूछना चाहिए पटेल ने कहा कि मै सवाल उठा रहा हूॅ तो उन्हे बुरा लग रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधि जनता का चूना हुआ होता है और जनता के हित मे उसे काम करने चाहिए और जनता की ओर से मे भी मतदाता जावद का हूॅ तो मेरा हक बनता है कि मै उनसे सवाल करू । आपने कहा कि विधायक जी ने जावद क्षेत्र से मात्र अपने कुछ धनाढय कार्यकर्ताओ को खुश करने के लिऐ उनके बच्चो को जापान उन्न्त खेती व तकनीक सिखने के लिऐ भेजा था। उसका लाभ जावद क्षेत्र को कितना पंहुचा क्या वो बतायेंगे ? पटेल ने आक्रमक होकर कहा कि डिजिटल शिक्षा पद्धति को विकसित करने वाले डिजिटल उपकरण धूल खा रहे है। रोजगार के अभाव मे युवा इस क्षेत्र से पलायन कर रहा है तो उच्च शिक्षा के लिऐ कोई प्रयास नही किया गया। अब कितने साल लगेंगे जब आप आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओ को पूरा कर पायेंगे। हवाई बातो के अलावा उनके पास जावद क्षेत्र के विकास के लिऐ कोई विजन ही नही है। समंदर पटेल ने तत्पश्चात जनसंपर्क करते हुऐ कबरिया, प्रेमपुरा, परलाई, डूंगरपुर, आम्बाखुर्द, माता का खेड़ा, मनोहरपुरा, दौलतपुरा, देवपुरिया, कानोड़, नयागांव मे भी सघन जनसंपर्क किया और आमजन के समक्ष अपनी बात रखी । नयागांव आज तक सीसीआई फेक्ट्री की बाट जो रहा है। जबकि विगत पॉच वर्षो से केन्द्र की सरकार भाजपा की होने के बावजूद सखलेचा चाहते तो दिल्ली से उद्योग मंत्रालय से फेक्ट्री को प्रारंभ करवा सकते थे। वो क्यो ऐसा नही कर पाये। मै नही इस क्षेत्र की जनता खुद उनसे पूछ ले। अपने जनसंपर्क के दोरान पटेल ने ग्राम  कोज्या, रामपुरिया, रूपपुरिया, परीछा, ताल सहित पिपलीखेड़ा, कंवरजी का खेड़ा, मोटियार्दा, शेनातलाई, महूपुरा मोलकी, गुलसरी, पलासिया शाम तक   मोकमपुरा, रस्तपुरा (बोरका),महूपुरापूरण, आनंदपुरा, बिलखंडा आदि गांवो मे जनसंपर्क किया। जगह—जगह पटेल का फुलमालाये पंहनाकर स्वागत किया गया।