10 वर्षो से सेवा की है,'जन सेवक' बना तो बदहाल विधानसभा क्षेत्र के हालात बदल दूंगा—समंदर पटेल

Neemuch 23-11-2018 Regional

25 गांवो मे पटेल का सघन जनसंपर्क, चल रहा है ट्रेक्टर, शानदार स्वागत से अभिभूत पटेल, बढ़ता जा रहा जनाधार, बोखला रहे है विपक्षी ....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
 
जावद। मे आपके बीच 10 वर्षो से सेवक की भूमिका निभाते हुऐ अपना काम कर रहा हूॅ, अब अवसर आया है कि आप मुझे जनसेवक के रूप मे अपनी सेवा करने का अवसर देवे, मे विश्वास दिलाता हॅू कि पिछले 15 सालो मे भाजपा विधायक ने जावद विधानसभा क्षेत्र को लेकर थोथी घोषणाये की थी। लेकिन उसका 10 प्रतिशत भी वो पूरा नही कर पाये। उक्त विचार जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल ने 23 नवंबर को अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत ग्राम चड़ोल, आम्बा, राजौर, पालछा, समैलिया, रिछा, देवरिया, बधावा, कस्मारिया, भगवानपुरा, खातीखेड़ा, चिरमीखेड़ा, रामनगर सुठौली, महाराजपुरा मे आम मतदाताओ और कार्यकर्ताओ से कही । आपने कहा कि मेरा ''विजन'' जावद विधानसभा क्षेत्र के चंहुमूखी विकास का होगा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओ के लिऐ मेरे भरसक प्रयास होंगे। मै झूठे वादे और खोखली घोषणाओ की बजाय अपनी सामर्थ से बढ़कर आपके लिऐ काम करूंगा। पटेल ने छोटी—छोटी चोपालो पर अपने विचार व्यक्त करते हुऐ ग्राम जीवापुरा, हरिपुरा, चक, लापिया, पानोली, लक्ष्मीपुरा, रूपाहेली, दड़ोली क्षेत्र के लोगो से कहा कि जावद विधानसभा बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इसका भूगोल बदलने के लिऐ इतिहास बदलना (राजनैतिक रूप से) जरूरी हो गया है। पटेल ने देर रात्रि तक ग्राम  मांडा, महेन्द्री, झिरमिर, जनकपुर, कुण्डला, नीलिया, भोजपुरा, परविनि, सहित  मालगढ़ जगेहपुरहाड़ा मे भी सघन जनसंपर्क किया। पूरे जनसंपर्क के दौरान जगह—जगह समंदर पटेल का स्वागत ढोल—नगाड़ो के साथ फुलमालाये पहनाकर किया गया। 
 
ग्राम मोड़ी मे पटेल का शानदार स्वागत.....
जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी समंदर पटेल का जनाधार दिन—ब—दिन  बड़ता जा रहा है। सर्व समाज के प्रबुद्धजन पटेल की सहज व सरल और विनम्रता से प्रभावित होकर उनके समर्थन मे खुलकर सामने आ रहे है। ग्राम मोड़ी के सक्रिय कार्यकर्ता रूपलाल जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रहलादसिंह, तेजसिंह, बनेसिंह, लाला बना सहित कई युवाओ ने ताल ठोककर समंदर पटेल विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस संबंध मे जारी प्रेस विज्ञप्ति मे ग्रामीणो ने बताया कि अबकी किसान का ट्रेक्टर चलेगा और झूठे और गुण्डो से निपटेगा। ग्राम मे पटेल का भावभीना स्वागत करते हुऐ फुलमालाये पहनाई गई प मूह मीठा कराकर महिलाओ ने आरती भी उतारी और जोर शोर से नारेबाजी करते हुऐ पटेल को विजयी बनाने की अपील की है।