समंदर पटेल इन गांवो से शुरू करेंगे आज अपना जनसंपर्क
Neemuch 23-11-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल आज दिनांक 24 नवंबर 2018 को अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ ग्राम अथवा बुजुर्ग, नेराल प्रात: 8:00 बजे प्रारंभ करेंगे। तत्पश्चात जनसंपर्क करते हुऐ डाबड़ा खुर्द, डाबड़ा कला 9:00 बजे, रलायता, सुजानपुरा 10:00 बजे, कुंवर जी की खेड़ी 10:30 बजे, कनकपुरा, लवा, रेतपुरा, गलिया, केवलपुरा 11:30 बजे, फत्ताखेड़ी, पिपरवा 12:30 बजे, नयापुराना, जुनापुराना 01:30 बजे, मेघपुरा चौहान, राजपुरा झंवर, झोपड़ा 02:00 बजे, मेघपुरा गौड़, जसवंतपुरा, जोधा कुण्डल 03:00 बजे, पाटन, चल्दु 03:30 बजे, किशनपुरा, मनोहरपुरा, डुगरिया, पाण्डुकुडी 04:00 बजे, अथवा खुर्द, खेड़ा भंगोता, उम्मैदपुरा 04:30 बजे, जेतलिया, बाणदा, डाबी 05:00 बजे, हाथीपुरा, उमर नई—जुनी, राणाखेड़ी, मुआदा 06:00 बजे, बोरदिया, काल्या तलाई, बोरा कुंडी 07:00 बजे, मानपुरा, जगपुर, बरखेड़ा गुजर 07:30 बजे, कांकरिया तलाई 08:00 बजे समंदर पटेल अपना जनसंपर्क अभियान पूरा करेंगे।