धूम-धाम से मनाई गुरूनानकदेव जी की जयंती, एक साथ हजारों हाथ उठे, कहा- बोले सो निहाल, सतश्री अकाल

Neemuch 23-11-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
 
नीमच। सिख्ख समाजजनों ने शुक्रवार को अपने आराध्य श्री गुरूनानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई। ज्यों ही अखण्ड पाठ की समाप्ति हुई गुरूद्वारा परिसर बोले सो निहाल, सतश्री अकाल से गूंज उठा।
समाजजनों ने मत्था टेका व देश, दुनिया में खुशहाली, अमन, चैन, शांति की प्रार्थना कर एक-दूसरे को बधाई दी। समाज की एकजुटता, अपनत्व का भाव व अनुशासन देखने लायक था। इस अवसर पर ज्ञानी जी साजन सिहं बैदी व सेवादारों का सरोपा पहनाकर सम्मान किया गया।
सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष सन्दीप सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि इस बार जयंती को लेकर समाजजनों में जबर्दस्त उत्सव व जोश रहा। समाजजनों ने प्रत्येक कार्यक्रम में बड़-चड़ कर हिस्सा लिया। नपा कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारा विशेष तौर पर सजाया गया था। विधुत साज सज्जा से गुरूद्वारा दमक रहा था।
रही चहल पहल.....
शुक्रवार को ब्रह्म वैला से ही समाजजों का गुरूद्वारे में आना प्रांरभ हो गया था। स्त्री, पुरूष तो प्रसन्नचिंत थे ही, छोटे-छोटे बच्चे भी खिले हुए थे। 9 बजे हजारों समाजजनों की उपस्थिति में अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। सभी ने मत्था टेका व एक दूसरे को बधाईयां दी। इसके पश्चायत सीआरपीएफ केम्पस में स्थित गुरूद्वारे पर अटूट लंगर का आयोजन हुआ।
 
देर रात तक चले आयोजन......
रात्रि 7.30 बजे से हजुरी रांगी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया गया। नपा कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे पर रात 8 बजे अटूट लंगर का आयोजन हुआ जिससे समाजजनों के अलावा अन्यलोगों ने भी प्रसादी ग्रहण की। रात 9.30 से 11.30 तक महिलाओं ने शबद कीर्तन किया ।
 
हुई फूलों की बारिश.....
रात 12 बजते ही सर्वप्रथम अरदास की गई उसके पश्चात फूलों की बारिश की गई। मध्य राति में समाज के उत्साही लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। सभी ने एक बार पुन: एक-दूसरे को शुभकामनाएॅ दी व खुशहाली की प्रार्थना की।
 
एतिहासिक रहा आयोजन......
अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि इस बार का आयोजन एतिआसिक रहा। समाज की एकजुटता से हर कोई प्रसन्न है।