भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार पहुँचें सगर ग्राम, जनसम्पर्क में हुआ ऐतीहासिक स्वागत
Neemuch 23-11-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरो डेस्क.....
नीमच। भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार पहुंचे सगर ग्राम । यहां जनसंपर्क में रह वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया । श्री परिहार ने कहा कि, यंहा वाली सभी महिलाओ का मैं भाई हूँ और आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा । इस क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं चाहे रोड बनाना हो जंहा पहले मोटर सायकिल भी निकलना मुश्किल था आज बड़ी बड़ी गाड़िया भी आसानी से निकल रही है । इसी के साथ पानी की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास, घर-घर शोचालय, सम्बल योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से यंहा रहने वालों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का काम किया है । बाकी बचे काम भी मैं करवाऊंगा । आप कमल के साथ रहे और मुझे जिताकर भोपाल भेजे ।
इस अवसर पर दक्षिण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, विमल जैन मनोहर सिंह सोलंकी, पुखराज जाट, रवि माली, महेश गुर्जर, नन्दकिशोर गुर्जर, तेजसिंह, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन रहे उपस्तिथ ।