प्रेमी जोड़े के सिर कटे शव रेलवे ट्रैक पर देख मचा हड़कंप, ऑनर किलिंग की आशंका के चलते जांच में जुटी पुलिस
Kanpur 30-04-2018 State
देर रात शादी रचाने के लिए घर से भागा था प्रेमी जोड़ा, रविवार को पनकी स्थित रेलवे ट्रैक पर शव पड़े मिले.....
रिपोर्ट- हिमांशु गुप्ता
कानपुर। दोनों के घर अगल बगल थे और एक साथ ही एक ही स्कूल में दाखिला लिया। इंटर के बाद कॉलेज की तरह दोनों के बदम बढ़े और यहीं पर दोस्त बन गए। दोस्ती परवान चढ़ी जो बाद में मोहब्ब्त में बदल गई। घरवालों से नजरे छिपाकर वह मिलत-जुलते रहे और पूरी जिंदगी साथ में जीने की कसमें खाई। लेकिन युवती के परिजनों को प्रेम-प्रसंग की जानकारी हो गई तो उन्होंने उसके घर से बाहर निकलने पर रोक लगाने के साथ युवक के परिजनों से शिकायत कर दी। युवक को परिजनों ने कुछ दिनों के लिए रिश्तेदारों के घर भेज दिया। युवक के जाते ही लड़की के परिजनों ने उसका विवाह कर दिया। प्रेमी को जब इसकी भनक लगी तो वह प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया। प्रेमिका के समझाने के बाद वह घर वापस आ गया और युवती के साथ मिलना-जुलना जारी रखा। युवती ससुराल से मायके आई थी और इसी का फाएदा प्रेमी ने उठाया और शनिवार की शाम उसे लेकर भाग खड़ा हुआ। परिजनों ने खोज-खबर की, पुलिस में तहरीर दी, पर उनका पता नहीं चल सका। रविवार को पनकी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की सिर कटे शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर उसके परिजनों को जानकारी देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। युवक की मां ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है।
ट्रैक पर पड़े थे दोनों के शव.....
कहंते है प्यार का सफर जितना सुहाना होता है, पर मंलित पाने बहुत कठिन होता है। कुछ ऐसा खौफनाक मंजर रविवार को पनकी थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक में देखने को मिला। जहां प्रेमी जोड़े के धड़ से अलग शव बिखरे पड़े थे। नजदीक कुत्ते शवों पर मुंह मार रहे थेए तभी कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त की। ट्रैक पर पड़े शव गुजैनी इलाके में रहने वाले बीस वर्षीय कन्हैया सविता और अनीता के थे। दोनों के कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन अनीता की शादी परिजनों ने जबरन दूसरे युवक के साथ करा दी। जिसको लेकर दोनों के परिजन हमेशा खिलाफ रहते थेए पर दोनों एक दूसरे को पाना चाहते थे। अनीता दो दिन पहले ससुराल से मायके लौटी तो कन्हैया से मिलने के लिए उसके पास चली गई। शनिवार को दोनों घर से भाग खड़े हुए। परिजनों ने तलाश की पर वह हाथ नहीं लगे।
ऑनर किलिंग तो नहीं.....
रविवार को कुछ लोग रेलवे लाइन से निकल रहे थे, तभी दो शव क्षत विक्षप्त हालात में दिखे। वह मौके पर गए और पुलिस को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। कन्हैया की मां बेटे के शव को देख बिलख पड़ी और युवती के पिता और भाई पर बेटी की हत्या का आरोप लगा दिया। मृतक की मां ने बताया कि हम लोग दोनों की शादी कराना चाहते थे लेकिन अनीता का पिता व भाई इसके खिलाफ थे। उन्होंने बेटे को घर से भगा देने की धमकी दी जिसके चलते वह रिश्तेदारों के यहां रह रहा था। शनिवार को बेटा घर लौटा और रविवार को उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या या आत्महत्या पर उलझी पुलिस.....
सूचना मिलने पर एस. पी. वेस्ट संजीव सुमन मौके पर पहुंचे। साथ फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया। एसपी वेस्ट ने बताया कि प्रथम दृष्ठता मामला सुसाइड का मालूम पड़ रहा है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच रही है। एसपी वेस्ट ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलाशा हो सकेगा। इस दौरान पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को शव दिए और उनके घर के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि कहीं दोनों परिजन आपस में झगड़ा न कर लें। उधर मृतक की मां ने युवती के पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। तो दूसरे तरफ से भी पुलिस को शिकायती पत्र मिला है। जिसमें कन्हैया के मामा और बड़े भाई को युवकी की हत्या का आरोपित बनाया गया है।