कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर शनिवार, 24 नवम्बर को जावद क्षैत्र में करेंगे तुफानी जनसम्पर्क
Neemuch 23-11-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
जावद। जावद विधानसभा के काग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर आज शनिवार 24 नवम्बर को जावद क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में तुफानी जनसम्पर्क कर ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान श्री अहीर मोड़ी प्रातः 8 बजे, धरोबा 08ः30 बजे, पालराखेड़ा 09 बजे, बरखेड़ा कामलिया 09ः30 बजे, सुवाखेड़ा प्रातः 10 बजे, मोरखा 10ः30 बजे, महेशपुरीया 11 बजे, सेगवा दोपहर 12ः30 बजे, कुण्डला 01 बजे, गुर्जरखेड़ी, 01ः30 बजे, खेड़ा राठौर 02 बजे, बोरखेड़ी 02ः30 बजे, अचलावदा 03 बजे, सरवानिया मसानी 03ः30 बजे, नागदा 04 बजे, खोर 04ः30 बजे (कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ), गोरजा कालोनी (विक्रम नगर मार्केट) शाम 05 बजे, नयांगाव 05ः30 बजे, केशरपुरा 06ः30 बजे, कानका 07 बजे, दामोदरपुरा 07ः30 बजे व अन्य ग्रामो में दोरा करेंगे।