राजकुमार अहीर की लोकप्रियता के आगे विधायक व बागी प्रत्याशी के रातों की नींद हुई हराम
Neemuch 23-11-2018 Regional
कांग्रेस जन बोले किसी के लालच में ना आए सच्चे जनसेवक राजकुमार अहीर को चुने.....
राजकुमार अहीर की आंधी में ना फूल टीकेगा और ना ही ट्रैक्टर......
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
राजकुमार अहीर की आंधी में ना फूल टीकेगा और ना ही ट्रैक्टर......
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
जावद। जावद विधानसभा चुनाव में राजकुमार अहीर की लोकप्रियता ने विरोधियों की नींद उड़ा रखी है वही उनके नाम की एक तरफा लहर चल रही है। जावद में राजकुमार अहीर का जगह-जगह स्वागत हो रहा है जनता उनका दिल खोलकर पलक पावडे बिछा कर स्वागत कर रही है । जिस प्रकार से अहीर को भारी जनसमर्थन मिल रहा है उससे लग रहा है कि जावद की जनता राजकुमार अहीर को विधायक बनाने का अपना मन बना चुकी है।
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर को मिल रहे प्यार व भारी जनसमर्थन से जहां विरोधियों की नींदे हराम हो गई है वहीं विरोधियों के हौंसले पस्त होते नजर आ रहे है। श्री अहीर को गांव गांव में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। स्वागत में आतुर वहां के रहवासी श्री अहीर का भव्य स्वागत कर रहे हैं। और उनको भारी मतों से जिताने का संकल्प ले रहे हैं। जगह- जगह पुष्प वर्षा, साफा पहनाकर ,ढोल व आतिशबाजी के साथ के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है।
जावद विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान जब कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर जैसे ही ग्राम में पहुंच रहे तो वहां गांव के बाहर से ही उनके स्वागत में आतुर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनता व समर्थकों द्वारा राजकुमार अहीर का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। भारी जनसमर्थन राजकुमार अहीर को मिल रहा है ।राजकुमार को मिल रहे अपार जनसमर्थन से लग रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी वैसे वैसे भारी जनसैलाब राजकुमार अहिर के लिए गांव-गांव में उमड़ेगा। जगह जगह उनके स्वागत में भारी भीड़ उमड़ रही है।
चर्चाओं में जावद से राजकुमार अहीर सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी बताए जा रहे हैं जो ऐसे जनसेवक बन चुके हैं जिनके लिए जावद की जनता अपना प्यार दुलार लुटा रही है और पलक पावडे बिछा कर स्वागत कर रही है। अपने परिवार के सदस्य से भी बढ़कर राजकुमार अहीर को जावद विधानसभा की जनता प्यार कर रही है।
जगह जगह भव्य आतिशबाजी, ढोल, पुष्प वर्षा और साफा पहनाकर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर का गर्मजोशी के साथ उत्साह से स्वागत किया जा रहा है । कई जगहों पर श्री अहीर को फलों से तुला जा रहा है।
निष्क्रिय विधायक व इंदौरी नेता को जावद की जनता सबक सिखाने को आतुर.....
बीते 15 वर्षों से जावद की जनता के लिए निष्क्रिय बन चुके जावद विधायक व इंदौरी नेता को सबक सिखाने को वहां की जनता आतुर हो रही है । जावद विधानसभा में सच्चे जनसेवक की छवि बना चुके राजकुमार अहीर की लोकप्रियता जावद में निरंतर बड़ी है और जैसा उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा है उससे उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है । उनका जगह-जगह हो रहा है स्वागत से ऐसा लग रहा है कि जावद की जनता राजकुमार अहीर को विधायक बनाने को आतुर नजर आ रही है और उनको को 28 तारीख का इंतजार है और उस दिन अपने वोट रूपी हथियार से एक निष्क्रिय विधायक और इंदौरी बागी नेता को सबक सिखाने को आतुर बैठी है।