भाजपा व कांग्रेस के विकल्प के रूप में उभरी सपाक्स पार्टी- बाबा
Neemuch 23-11-2018 Regional
दोनों दलों ने मतदाताओं का शोषण किया, अब हम न्याय करेंगे......
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। 57 समाज के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरी सपाक्स पार्टी के प्रति आम जनता का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। नीमच से चुनाव लड़ रहे सपाक्स प्रत्याशी भूपेन्द्र गौड़ बाबा को हर जगह व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। शिक्षित वर्ग खासतौर से चिकित्सक, वकील, शिक्षक, व युवा वर्ग सपाक्स आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रहे है। मतदाताओं से मिल रहे स्नेह से पार्टी से जुड़े लोग उत्साहित है। अपने चुनावी अभियान में निकले भूपेन्द्र गौड़ बाबा ने लोगों को बताया कि अल्प समय में ही सपाक्स पार्टी भाजपा व कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभरी है। दोनों बड़े दलों ने बरसों से भोले-भाले मतदाताओं का शोषण किया है। अब हम अन्याय सहन नही करेंगे। अभी तक मतदाताओं के पास इन दोनों दलों को वोट देने की मजबूरी थी। छोटा-चोर व बड़ा चोर में से छोटा चोर को चुनने की मजबूरी थी। सपाक्स पार्टी के उदय से लोगों को बेहतर विकल्प मिल गया है। भाजपा व कांग्रेस के असंतुष्ट लोग तो अंडर ग्राउण्ड समर्थन कर ही रहे है, इन दलों से त्रस्त मतदाता भी खुलकर सपाक्स का साथ दे रहे हे। नफरत का आलम यह है कि जिन गांवों में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को खदेड़ा जा रहा है उन्ही गांवों में सपाक्स प्रत्याशी का एतिहासिक स्वागत सत्कार किया जा रहा है। मतदाताओं ने ठान लिया है कि दोनों दलों को सबक सिखाना है, इस चुनाव में पिण्डदान कर पिछा छुड़ाना है। अब इन पार्टियों का बुरा समय शुरू हो गया है।
शुक्रवार को नीमच शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों, कचौली, विषन्या, भाटखेड़ा, जमुनियाकलां में श्री गौड़ ने सघन जनसंपर्क किया। एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून के विरोध में समाज का एक बड़ा तबका उठ खड़ा हुआ है।
जनसंपर्क के दौरान मुकेश राव, सुशील अग्रवाल, पिंकी जैन, रीना वधवानी, रेखा तिवारी, पूनम खण्डेलवाल, निधि शर्मा, प्रियंका तोमर, मीनाक्षी पोरवाल, संगीता सोनी, राकेश सेन, अशोक गुप्ता, अंशुल मित्तल, रितेश सिंहल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।