समंदर पटेल जावद सहित इन गांवो से शुरू करेंगे 25 नवंबर को अपना जनसंपर्क..

Neemuch 24-11-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क....
 
जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल आज दिनांक 25 नवंबर 2018 को अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ ग्राम सुवाखेड़ा, महेशपुरिया से प्रात: 8:00 बजे शुरू करेंगे। इसी क्रम मे जनसंपर्क करते हुऐ सेंगवा, कुण्डला 9:00 बजे, केलुखेड़ा, 09:30 बजे, रतनपुरिया 10:00 बजे, बरखेड़ा जाट, लोद, चौकानखेड़ा, गरियावास 10:30 बजे, भोजपुरा, जगेपुर हाड़ा 11:30 बजे करने के बाद जावद कार्यालय पर 01:00 बजे कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात जावद नगर मे अपना तुफानी जनसंपर्क करेंगे।