आपका एक वोट इन सफेदपोशो की सांस फूला देगा- बाबा
Neemuch 24-11-2018 Regional
काला कानून समाप्त होने तक संघर्ष जारी रहेगा- बाबा
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
नीमच। 57 समाजों के समर्थन से चुनावी अखाड़े में उतरे सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी भूपेन्द्र गौड़ बाबा का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है। गॉव-गॉव में जिस तरह मतदाता उनकी बात को गंभीरता से सुन रहा है उससे भाजपा व कांग्रेस के प्रति उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मतदाता के माइंड डायवर्ट करने का दावा करने वाले बाबा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार उनकी जीत तय है। चंगेरा, कनावटी, अमावली महल, विसलवास खुर्द, विसलवास कलां, लेवड़ा, स्कीम नं. 34, 36 व इंडस्ट्रीज एरिया में मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि काला कानून समाप्त होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। देश की 78 प्रतिशत जनता इस कानून से परेशान हो गई है। इस कानून से घबराकर कई लोग अभी तक आत्महत्या तक कर चुके है। प्रायवेट सेक्टर में 50 प्रतिशत आरक्षण का जो नया नियम लागू हो रहा है, उसके पश्चात युवा वर्ग के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। मुझे हार या जीत से फर्क नही पड़ेगा लेकिन यदि इस बार मतदाता ने एट्रोसिटी एक्ट का समर्थन करने वालों को जीता दिया तो ये ही लोग छाती ठोंककर कहेंगे कि हमने जो कानून बनाया वो सही है। इसके बाद 78 प्रतिशत जनता का जीना मुश्किल हो जाएगा। आपका एक वोट इन सफेदपोश नेताओं की सांस फूला देगा।
यदि 57 समाज के लोग एकजुट होकर काले कानून का विरोध करेंगे तो इन हिटलरों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएंगी। सरकार को मालूम पडऩा चाहिए कि कितने लोग इस काले कानून के खिलाफ है। सरकार को अपने वोट की ताकत का अहसास कराना जरूरी है।
अमावली महल वो स्थान है जहॉ कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी को गॉव में घुसने तक नही दिया गया था लेकिन शनिवार को सपाक्स प्रत्याशी ने पूरे गॉव का भ्रमण किया व लोगों को सपाक्स पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
तूफानी जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने भी स्वीकार किया कि जब काला कानून पास हो रहा था तब जनप्रतिनिधिगण चुप रहे ये उनके राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।