निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षकगणों ने माईक्रो आब्जर्वर की बैठक में दिए निर्देश
माइक्रो आब्जरवर्स प्रशिक्षण संपन्न, महत्वपूर्ण भूमिकाओं की विस्तार से दी जानकारी........
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क.....
नीमच- जिले में मतदान केन्द्रो पर नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर का काम मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केन्द्र की प्रत्येक गतिविधियों को आब्जर्वर करना है। वे अपने दायित्वों को अच्छी तरह से निभाएं व मतदान के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाएं। यह बात शनिवार को आयोग के प्रेक्षक श्री कृष्ण कुणाल एवं प्रेक्षक श्री बी.के.त्रिपाठी ने माईक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए माईक्रो आब्जरवर्स की महत्वपूर्ण भुमिकाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जरवर्स को दिखावटी मतदान प्रकिया, मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति तथा उनके द्वारा आयोग के निर्देशों का अनुपालन, इन्ट्रीपास सिस्टम एंव मतदान केन्द्र में प्रवेश का पर्यवेक्षण, आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर मतदाताओं की पहचान, अनुपस्थित स्थानांतरित एंव दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं की सूची वाले निर्वाचकों की पहचान एंव दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया, अमीट स्याही लगाने का तरीका, मत की गोपनियता बनाए रखना, मतदान अभिकर्ताओं का आचरण एंव उनकी शिकायतें आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि निर्वाचन के दौरान माईक्रो आब्जरबर किसी प्रकार से मतदान को दुषित होना पाता है तो वह तत्काल सिधे जनरल आब्जरवर को अवगत कराएंगे। माईक्रो आब्जरवर मतदान समाप्ति पश्चात बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सामग्री, जमा स्थान पर विशेष काउंटर के माध्यम से जनरल आब्जरवर को प्रेषित करना होगा। यदि उनके दायित्व क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन कोई विषेष घटना घटित हुई हो,तो उसकी सूचना भी सिधे जनरल आब्ज्ररवर को अनिवार्य रूप से देंगे।
प्रशिक्षण में निर्वाचक दल के विरूद्ध आवष्यक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा पुर्नमतदान के निर्णय की स्थिति निर्मित होने पर माईक्रो आब्जरवर के प्रतिवेदन के साथ-साथ रजिस्टर 17 अ का सुक्ष्म परीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के दिन माईक्रो आब्जरर्वर को अपने मतदान केन्द्र पर मतदान शुरू होने के एक घण्टा पूर्व पहुंच जाना चाहिए तथा मतदान की तैयारी का आंकलन कर लेना चाहिए। मतदान के दिन निर्धारित पत्रक में सुसंगत भागों की समय-समय पर पूर्ति करने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
'' सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो ''