आज का राशिफलः 10 दिसंबर 2018, सोमवार- जानिये आपकी राशि में क्या है आज खास

Neemuch 10-12-2018 Horoscope

आज का राशिफलः 10 दिसंबर 2018, सोमवार-  इन राशिवालों को नौकरी के आ सकते हैं ऑफर, इस मंत्र का करें जाप……

नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में...

रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क…….

मेष राशि - आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं । इस राशि के विवाहित जीवनसाथी के साथ किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं । किसी जरूरी काम में आपको सफलता हासिल हो सकती है । अपनों का साथ मिलने से आप खुश होंगे । अधिकारियों वर्ग से भी आपको हर संभव मदद मिलेगी। गाय को रोटी खिलाएं, सबके साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। 

वृष राशि - आज आप अपने काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे । कई दिनों से पेंडिंग काम को पूरा करके राहत की सांस लेंगे । जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा । ऑफिस के काम से रिलेटिड भागदौड़ आपको जल्द ही सफलता दिलायेगी। बिजनेस के मामले में आपके निर्णय सफल होंगे । किसी व्यक्ति से आपको बड़ा फायदा हो सकता है । बहते जल में तिल प्रवाहित करें, आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा । 

मिथुन राशि - आज आप अपने रूटिन में बदलाव कर सकते हैं । अपने साथियों को खुश रखने की कोशिश करेंगे । उन्हें साथ में कॉफी पिलाने भी ले जा सकते हैं। करियर से रिलेटेड आपको कई अच्छे मौके मिलेंगे । इस राशि के विवाहितों के लिये आज का दिन यादगार रहेगा । कोई जरूरी प्लानिंग कर सकते हैं । चिड़ियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखें, पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे ।

कर्क राशि - आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । आपका उदार स्वभाव लोगों को प्रभावित कर सकता है । ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है । आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा । अपनी लाइफ में कुछ नया बदलाव करने की कोशिश करेंगे । काम पूरे होते-होते कोई रुकावट आने की संभावना है । किसी दोस्त के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है । हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपका काम ठीक से पूरा होगा।

सिंह राशि - आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । आपको किसी घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है । किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे । किसी की भलाई करना आज आपको भारी पड़ सकता है। बातचीत में आपकी किसी से बहस हो सकती है । बेहतर होगा खुद को शांत रखें और अपने काम से काम रखें । पार्टनर के साथ संबंधों में भी तालमेल बनाये रखने की जरूरत है। शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी । 

कन्या राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी । कामकाज में नई शुरुआत हो सकती है । अचानक से धन लाभ हो सकता है । आपकी सकारात्मकता सोच का विस्तार होगा। करियर में मदद की जरूरत होगी, आसानी से मिल जायेगी । सामाजिक मेल-मिलाप के कुछ रोचक मौके मिलेंगे । दाम्पत्य संबंधों में मधुरता आयेगी ।  अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा ।

तुला राशि - आज आपका दिन सामान्य रहेगा । रूके हुए काम में आपको सहयोगी से मदद मिल सकती है । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन घरेलू लोगों का आज थोड़ा तनाव बढ़ सकता है । आपके ऊपर घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। लेन-देन के हिसाब में सतर्कता बरतने की जरूरत है । सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके साथ सब ठीक होगा । 

वृश्चिक राशि - आज आपका दिन यात्रा में बीतेगा । आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। आपकी किस्मत आपके साथ रहेगी। मेहनत से आगे बढ़ने पर पॉजिटिव रिस्पांस मिलेंगे। दोस्तों की मदद से आपके काम आसानी से पूरे होंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। मंदिर में घी का दीपक जलाएं, पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी । 

धनु राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । धन लाभ के नये रास्ते खुलेंगे । परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे । जीवनसाथी के सहयोग से पारिवारिक जीवन अच्छा
रहेगा। आपका काम समय से पूरा हो जायेगा। ऑफिस में आपको बॉस से वाहवाही मिलेगी । आज कुछ बड़े लोगों से बात करने का अच्छा मौका है। गायत्री मंत्र का जप करें, आपका मन प्रसन्न रहेगा ।

मकर राशि - आज किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से बचें । माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं । दोस्तों से जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं । किसी काम को बार-बार करने से आपका मन ऊब सकता है । परिवार के मामलों में दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है । लोगों से मदद मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है । किसी ब्राह्मण का आशीर्वाद प्राप्त करें, आपके सभी काम बनेंगे।

कुंभ राशि - आज आपका ध्यान आध्यात्म की ओर अधिक लगा रहेगा । इस राशि के स्टूडेंट्स को करियर से रिलेटिड अच्छे मौके मिलेंगे । नये लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है। ऑफिस में कोई जूनियर आपसे मदद मांग सकता है । कोई पुराना दोस्त आपसे मिल सकता है । घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा । मंदिर में कपूर दान करें, सभी काम बनते नजर आयेंगे।

मीन राशि - आज अपने दायरे को बढ़ाने का हर संभव कोशिश करेंगे । काम में संतुलन बनाकर चलना आपके लिये फायदेमंद हो सकता है । कारोबार बढ़ाने में किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है । अपनी काबीलियत को रचनात्मक तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं । आपके कोर्ट-कचहरी के पुराने मामले सुलझ सकते हैं । किसी एक ही विषय पर ध्यान देन से आपको अधिक लाभ हो सकता है । जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।