नारायणगढ़ पुलिस को मिली सफलता

Neemuch 10-12-2018 Regional

नारायणगढ़ पुलिस की सक्रियता से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पकड़ा गया.....
 
रिपोर्ट- सुभाष सोनी....
 
नीमच। नारायणगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह मंदसौर के निर्देशन पर की जा रही मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत एक बड़ी सफलता हांसिल की है। 
मुखबीर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ आर. एस. बीलवाल के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में टीम गठन कर  बोर्दिया फंटा यात्री प्रतीक्षालय के सामने ग्राम जाड़ा में नाकाबंदी करके एक बिना नंबर के काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को रोका व पूछताछ कर मोटरसाइकिल चालक पुरालाल पिता भगतराम पाटीदार निवासी थाना मनासा जिला नीमच की मोटरसाइकिल की तलाशी लकरने पर पाया कि मोटरसाइकिल पर लोहे के एंगल का विशेष प्रकार से बने सीक्रेट स्टैंड पर लटके दो काले प्लास्टिक के बोरा में 46 किलो अवैध मादक पदार्थ किया गया। आरोपी गिरफ्तार किया जाकर उसे से मादक पदार्थों की जानकारी ली जा रही है। 
इनका भी रहा सराहनीय कार्य....सराहनीय कार्य में टीम थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव, सउनि   महेश शर्मा, प्र.आर.संजय बौराना, आर.गिरिश सिंह, सुनील तोमर की मुख्य भूमिका रही। उक्त टीम का उत्साहवर्धन करने के लिये मन्दसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा पृथक से पुरुस्कृत किया जाएगा।