नीमच के 9 तैराक दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
Neemuch 14-12-2018 Regional
नीमच तैराकी टीम स्कूल नेशनल हेतु दिल्ली पहुंची.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क.....
नीमच। 64वी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2019 का आयोजन 19 दिसम्बर तक डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विम्मिंग पूल देहली मे हो रहा है । जंहा म प्र टीम से नीमच से सिद्धांत सिंह जादौन , आद्रिका कविष्वर , आदित्य प्रजापत , ख्याति अग्रवाल , अनुष्का श्रीवास्तव, गौरव पोरवाल , नीलेश घावरी और आयुष गौड़ एवं नीमच स्टार प्लेयर नानक मूलचन्दानी देहली से खेलते हुए अपना जलवा दिखाने को तैयार है , तत्पश्चात खेलों इण्डिया पुणे मे आयोजित होनी है जंहा नानक मूलचन्दानी , प्रतीक सिंह भारद्वाज और आदित्य प्रजापत का चयन सुनिश्चित है एवं अभी चल रहे दिल्ली स्कूल गेम्स मे टॉप 8 मे आने वाले खिलाड़ी भी खेलों इण्डिया हेतु चयनित हो जाएंगे।