मीजल्‍स रूबेला अभियान की कार्यशाला आज

Neemuch 14-12-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क.....

नीमच।] मीजल्‍स रूबेला टीकाकरण प्रांरभ किया जा रहा है। इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्‍चों को मीजल्‍स रूबेला वैक्‍सीन का टीकाकरण किया जाना है। जिसके अन्‍तर्गत स्‍कूलों एंव आंगनवाडी में टीकाकरण किया जाएगा। उक्‍त अभियान की सफलता हेतु सभी विभागों के समन्वित प्रयासों की आवश्‍यता होगी।

             इस हेतु विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) द्वारा डॉ.स्‍वाति मित्‍तल एन.पी.एस. पी.यूनिट रतलाम के तत्‍वाधान में जिलास्‍तरीय कार्यशाला आज 15 दिसम्‍बर 2018 को होटल भारत पैलेस फव्‍वारा चौक नीमच में प्रात:10.30 बजे से आयोजित की गई है। कार्यशाला में ब्‍लॉकवार समीक्षा करते हुए कार्यशाला में मीजल्‍स रूबेला वैकसीन के लिए विस्‍तृत दिशा निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। मुख्‍य चिकित्‍सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नीमच ने संबंधितों से इस कार्यशाला में उपस्थित होने का आगृह किया है।